ETV Bharat / city

Ghaziabad: वाहन की टक्कर से गाय की हुई मौत, गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:43 PM IST

बीते 1 साल से लॉकडाउन (lockdown) में गायों की सेवा कर रहे मुरादनगर के गौ सेवकों को आज सुबह सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ हाई-वे पर एक निजी कॉलेज के सामने एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. जिसके कारण गाय की मौत हो गई है. सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवा गाय का अंतिम संस्कार कराया.

Death of cow muradnagar highway Ghaziabad
गाय की मौत हो गई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से मुरादनगर के हाई-वे (Muradnagar) पर एक गांय की मौत हो गई (Death of cow). जिसके काफी देर बाद तक हाईवे के बीच में गौ का शव पड़ा रहा. सुचना पर मौके पर पहुंचे गौ सेवको ने शव को हटाते हुए अंतिम संस्कार कराया.

गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

यह भी पढ़ें:- CBSE 12th Exam: बिना वैक्सीनेशन परीक्षा नहीं होनी चाहिए, अभिभावक चिंतित: CM केजरीवाल

दिल्ली मेरठ हाई-वे पर गाय की मौत

बीते 1 साल से लॉकडाउन (lockdown) में गायों की सेवा कर रहे मुरादनगर के गौ सेवकों को आज सुबह सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ हाईवे पर एक निजी कॉलेज के सामने एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. जिसके कारण गाय की मौत हो गई है. सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवा गाय का अंतिम संस्कार कराया.

सूचना मिलने पर पहुंचे गौ सेवक

गौ सेवक गुलशन राजपूत ने बताया कि आज उनको सुबह 10:00 बजे के करीब सूचना मिली थी कि बीती रात दिल्ली मेरठ हाई-वे पर एक अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी थी (Vehicle collided with cow).जिससे उसकी मौत हो गई है.


पुलिसकर्मियों ने किया सहयोग

सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से गाय का अंतिम संस्कार (cow funeral) कराया. जिसमें उनके साथ प्रमोद शर्मा, शिवा शर्मा, विकास त्यागी और आईटीएस चौकी पर तैनात रामदिवेस और पीआरवी मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.