ETV Bharat / city

कोंडली एसटीपी पम्प मामला: मनीष सिसोदिया ने मृतक के परिजनों को दिये 10-10 लाख रुपये का चेक

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:21 PM IST

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए भटकना न पड़े और सरकार खुद उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करे.

death during kondli stp pump repair case Manish Sisodia gave a check of Rs 10 lakh each to the relatives of the deceased
death during kondli stp pump repair case Manish Sisodia gave a check of Rs 10 lakh each to the relatives of the deceased

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली जल बोर्ड के कोंडली एसटीपी में पम्प मरम्मत के दौरान हुए हादसे में जान गंवाने वाले कर्मियों नितेश व यशदेव के घर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ-साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को जल बोर्ड में नौकरी देने का आश्वासन दिया.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए भटकना न पड़े और सरकार खुद उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने अपने सदस्य को खोया है, ये राशि उस सदस्य की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन उसके परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद करेगी. साथ ही सरकार पीड़ित परिवार के 1-1 सदस्य को नौकरी भी देगी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा पम्प मरम्मत के दौरान कर्मियों की सीवर में मौत होना बेहद दर्दनाक है. सीवर की सफाई के मामले में दिल्ली सरकार ने बहुत कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन कई बार कुछ ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हैं और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन किए बिना मजदूरों को सीवर में उतार देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ये सुनश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस हादसे की जाँच करवा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: एयूडी में छात्रों सीयूईटी के तहत मिलेगा एडमिशन, दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह दिल्ली के बिहारीपुर गांव में जाकर मृतक यशदेव के परिवार से मिलकर उन्हें सहायता स्वरुप चेक दिया तो वहीं मृतक नितेश के बुलंदशहर स्थित गांव में जाकर उनके परिजनों को चेक सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.