ETV Bharat / city

कोविड-19 से दिल्ली में 11 दिन में 99 की मौत

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:37 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 11 दिन में 99 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली में फिलहाल 50,796 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

death-due-to-covid-19-in-delhi
death-due-to-covid-19-in-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं 11 दिन में एक लाख से अधिक कोरोना के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही कोविड-19 से 99 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. नौ जनवरी को कोविड-19 से 23 लोगों की जान गई है, जो कि इस माह में कोरोना से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है. उसके अलावा लगातार दो दिन में 17 लोगों की कोविड-19 से जान गई है.


दिल्ली में कोविड-19 के मामलों ने करीब 8 माह बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. दिल्ली में करीब 8 माह बाद 9 जनवरी को कोविड-19 के 22,751 केस दर्ज किए गए थे, जो कि करीब 8 माह बाद सबसे ज्यादा केस हैं. इससे पहले 1 मई को 25,219 केस आए हैं. इसके अलावा अब तक जनवरी में एक लाख से अधिक केस आ चुके हैं. वहीं अब तक 11 जनवरी को सबसे ज्यादा 23 लोगों की कोविड-19 की वजह से जान गई है. मालूम हो कि 13 जून को भी कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई थी.


कोविड-19 के दिल्ली में फिलहाल 50,796 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 74,881 सक्रिय मरीज हैं, जो कि 8 माह में सबसे ज्यादा हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 25 फ़ीसदी से अधिक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.