कुतुबगढ़ गांव में खेतों में बने कुएं से युवक का शव बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:50 PM IST

16401749

दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में सोहटी रोड पर शनिवार सुबह खेतों में बने कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी मनीष के तौर पर हुई है. वहीं एक अन्य आपराधिक घटना में मंगोलपुरी थाना पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा (Three gamblers arrested from Mangolpuri) है.

नई दिल्लीः दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में सोहटी रोड पर शनिवार सुबह खेतों में बने कुएं से युवक का शव बरामद (Dead body of a young man recovered from a well) किया गया है. अचानक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इस युवक का शव 2 से 3 दिन पुराना है. जब किसान सुबह खेत में पहुंचे तो उन्हें किसी चीज की महक आई. इसके बाद किसान कुएं की तरफ बढ़े और किसानों ने देखा कि एक युवक का शव कुएं के अंदर पड़ा है. इसके बाद इस मामले की जानकारी नजदीक के पुलिस थाना को दी गई.

सूचना के बाद पुलिस की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को कुएं के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान बिहार में किशनगंज के कालियागंज के मनीष के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनीष छोटा-मोटा काम करता था और बुधवार को वह शराब खरीदने के लिए घर से निकला था, इसके बाद वह घर वापस नहीं आया था. फिलहाल कंझावला थाना पुलिस जांच में जुटी है, और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

वहीं, बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत जुए के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार (Three gamblers arrested from Mangolpuri) किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2,840 रुपए नकद और कुछ ताश के पत्ते बरामद किए हैं. दरअसल, बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए हुए है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने तीन जुआरी को धर दबोचा जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे.

ये भी पढ़ेंः चोरी के आठ मोबाइल फोन और स्कूटी समेत लाडो सराय से दो स्नैचर गिरफ्तार

जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को जब मंगोलपुरी के बीट स्टाफ CT अनिल रात करीब 8 बजे बीट एरिया में पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी कर रहे थे और जब वे मंगोलपुरी के आई -ब्लॉक के पास पहुंचे, तो उन्होंने खुले में तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते देखा और बिना समय गंवाए तीनों को धर दबोचा. इनके कब्जे से 2,840 रुपये की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.