ETV Bharat / city

ओमीक्रोन से निपटने के लिए DDMA की मीटिंग, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:48 PM IST

एलजी अनिल बैजल के आवास पर आज DDMA की बैठक हुई. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे. दिल्ली में बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए बैठक में कई फैसले लिए गए.

DDMA की मीटिंग
DDMA की मीटिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 28वीं बैठक हुई. राज निवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा और भी कई विशेषज्ञ मौजूद रहे.

DDMA की बैठक में एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए निरंतर निगरानी बनाए रखने पर बल दिया गया. इस बैठक में कई फैसले लिए गए.

ANI के ट्वीट
ANI के ट्वीट

1-पुलिस और जिला प्रशासन कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराए.

2-सुपर स्प्रीडिंग सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए.

3-COVID-19 उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए गहन IEC अभियान चलाए जाएं. भीड़ को रोकने के अलावा मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाई जाए.

4-कंटेनमेंट जोन यानी वह क्षेत्र जहां मामले सामने आ रहे हैं, वहां रोकथाम के सख्त उपाय अपनाए जाएं.

5-इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण TTT पर काम किया जाए. यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की स्ट्रेटजी अपनाई जाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री और कंस्ट्रक्शन वर्क को मंजूरी

मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी गई कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द लोगों को लगाई जाए. अस्पतालों में बेड, होम आइसोलेशन के मजबूत तंत्र की तैयारी के अलावा ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

राज निवास पर हुई DDMA की इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत के अलावा चीफ सेक्रेटरी, ICMR के महानिदेशक, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, NCDC से डॉ. एसके सिंह और NDMA के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.