ETV Bharat / city

DDMA की सोमवार को बैठक, लिये जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:54 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,335 केस और संक्रमण दर 17.73 फ़ीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा ओमीक्रोन (omicron cases in delhi) के दिल्ली में 467 केस दर्ज किए गए हैं.

corona infection  rate
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर

नई दिल्ली : राजधानी में कोविड-19 का संक्रमण (covid-19 infection rate in delhi) काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने सोमवार को बैठक बुलाई है. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in delhi) लगाने का फैसला लिया गया था.

मंगलवार को आयोजित होने वाली डीडीएमए की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं बढ़ते कोविड-19 के मामले को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में कुछ और पाबंदी लगाने पर फैसला हो सकता है. फिलहाल कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,335 केस और संक्रमण दर 17.73 फ़ीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा ओमीक्रोन (omicron cases in delhi) के दिल्ली में 467 केस दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में आठ मई के बाद एक दिन में आए काेराेना के 17000 से अधिक मामले

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.