ETV Bharat / city

DDMA की बैठक आज, स्कूल खोलने को लेकर होगा फैसला

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:04 PM IST

दिल्ली में स्कूल खोले जाने को लेकर शुक्रवार को DDMA की बैठक होने वाली है. इसमें एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

दिल्ली के स्कूल दोबारा खुलेंगे
दिल्ली के स्कूल दोबारा खुलेंगे

नई दिल्ली: राजधानी में स्कूल खोले जाने को लेकर शुक्रवार एक अहम फैसला हो सकता है. इसके लिये दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक होने वाली है, जिसमें स्कूलों को लेकर, उस एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा होगी, जिसे पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने बनाया था. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत तमाम बड़े अधिकारी शामिल रहेंगे.



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी पहले ही दिल्ली के स्कूलों को क्रमबद्ध तरीके से खोलने की सिफारिश कर चुकी है. इसमें पहले बड़ी क्लासों को खोलने के अलावा, धीरे-धीरे सभी के लिए स्कूल खोले जाने की बात है. हालांकि, बच्चों के लिए मास्क, हैंडवाश और सोशल डिस्टेंसिग से जुड़े कड़े नियम बनाने की भी बात कही गई है.



ये भी पढ़ें-स्कूल खोलने को लेकर पक्ष में नहीं अभिभावक



मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर आखिरी फैसला दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक में ही होगा. कमेटी की सिफारिशों को मंजूर और नामंजूर किया जा सकता है. स्कूलों को खोले जाने को लेकर लोगों के भी अलग-अलग पक्ष है. दिल्ली सरकार ने, इसे लेकर अभिवावकों से भी सुझाव मांगे थे, जिनमें 68 फीसदी लोग स्कूलों को खोलने के पक्ष में थे.

  • मार्च 2020 में लगाये गए लॉकडाउन के बाद देशभर के साथ दिल्ली के स्कूल भी हुये थे बंद
  • 10 महीने बाद 18 जनवरी से दिल्ली में दोबारा से खोले गए थे स्कूल
  • मार्च में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिर से बंद कर दिये गए थे दिल्ली के स्कूल
  • जुलाई में दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों से मांगे थे सुझाव
  • डीडीएमए की विशेषज्ञ समिति ने चरणबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं को खोलने लिए की थी सिफारिश
  • दिल्ली में 9 अगस्त से प्रशासनिक कार्य, प्रयोगात्मक परीक्षा और शिक्षकों के लिए स्कूल फिर से खुल गए स्कूल
  • नियमित कक्षा के लिये स्कूल खोले जाने को लेकर 27 जुलाई को डीडीएमए की बैठक में लिया जाएगा फैसला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.