ETV Bharat / city

जीबी रोड अग्निकांड: DCW ने पूछा- किसकी शह पर चल रहे कोठे

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:34 PM IST

dcw president swati maliwal inspected gb road
स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड इलाके का लिया जायजा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड का जायजा लिया और ये सवाल उठाया कि यहां कोठे कैसे चल रहे हैं ? बता दें कि गुरुवार को जीबी रोड इलाके में स्थित एक कोठे में आग लगी थी. जिसके बाद आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं.

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड पर लगी आग के हादसे के बाद वहां का निरीक्षण किया. बात दें कल देर रात शॉट सर्किट से कुछ कोठे में आग लगी थी. जहां से सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है.

स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड इलाके का लिया जायजा

बिना सुरक्षा के कैसे चल रहे जीबी रोड पर कोठे ?

दिल्ली महिला आयोग ने एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस से पूछा है कि जीबी रोड पर यह कोठे कैसे चल रहे थे? क्या एमसीडी ने इनको खाली करवाने के लिए कोई कार्रवाई की थी? या फिर इन इमारतों के लिए विभाग द्वारा कोई एनओसी जारी की गई थी? आयोग ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस से पूछा है कि जीबी रोड के कोठे किसकी सह पर चल रहे हैं? और बिना सुरक्षा के यह कोठे कैसे चलाए जा रहे हैं?

  • DCW अध्यक्षा @swatijaihind ने किया GB रोड का निरीक्षण। कल देर रात शॉट सर्किट से लगी थी कुछ कोठों में आग, सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। आयोग का मामले में कड़ा रुख, MCD और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस, कैसे चल रहे हैं जीबी रोड के कोठे ? pic.twitter.com/MbSX8s3sTC

    — Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लंबे समय से इन कोठो को बंद किए जाने की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग लंबे समय से जीबी रोड को बंद करवाने और वहां पर काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए लड़ाई लड़ रहा है. आयोग ने इन कोठों से अब तक कई लड़कियों और महिलाओं को रेस्क्यू भी करवाया है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इन कोठों में रहने वाली महिलाओं की बदहाली को लेकर कई बार हमने आवाज उठाई है, क्योंकि जीबी रोड पर बने इन कोठो के छोटे-छोटे कमरों और तहखानों में कई सौ महिलाएं रह रही हैं. जिनकी स्थिति बेहद दयनीय है.

  • DCW अध्यक्षा @swatijaihind ने किया GB रोड का निरीक्षण। कल देर रात शॉट सर्किट से लगी थी कुछ कोठों में आग, सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। pic.twitter.com/IHVUms49Ki

    — Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है. दिल्ली महिला आयोग ने MCD और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस जारी कर पूछा है कि जीबी रोड इलाके में जो कोठे चल रहे हैं क्या वहां सुरक्षा के इंतजाम हैं, दुर्घटना की स्थिति में वहां क्या इंतजाम हैं. दिल्ली महिला आयोग ने दुर्घटना के बाद जीबी रोड इलाके में रह रही महिलाओं को फिलहाल अस्थाई शेल्टर होम में रखवाया है.

Last Updated :Nov 6, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.