ETV Bharat / city

दाे माह की बच्ची की हत्या मामले में महिला आयाेग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 8:14 PM IST

दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने दाे माह की बच्ची की हत्या के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पुलिस को 48 घंटों के भीतर मामले की पूरी तफ्तीश कर एक विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग को देने को कहा गया है.

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने दाे माह की बच्ची की हत्या के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस संबंध में मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है. जिसमें कहा है कि दो महीने की बच्ची की हत्या करके उसका शव अवन में छुपाया गया और इस मामले में मुख्य आरोपी उस बच्ची की मां है. बताया गया कि लड़के को जन्म नहीं देने के कारण मां ने बच्ची को मार डाला.

बता दें कि यह दिल दहलाने वाला अपराध दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली में हुआ था. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर प्राथमिकी और गिरफ्तारी के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है. आयोग को मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने हेतु दिल्ली पुलिस को 25 मार्च तक का समय दिया गया है.

दिल्ली पुलिस काे जारी नाेटिस.
दिल्ली पुलिस काे जारी नाेटिस.

इसे भी पढ़ेंः दरिंदगी की हदः बेटा नहीं हाेने पर नाराज मां ने दाे माह की बेटी का गला घोंटकर ओवन में डाला

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष (Delhi Commission for Women) स्वाति मालीवाल ने घटना पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा यह पूरी तरह से अमानवीय है. मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा दोषियों को सजा मिलनी चहिए. उन्हाेंने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पुलिस को 48 घंटों के भीतर मामले की पूरी तफ्तीश कर एक विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग को देने को कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.