ETV Bharat / city

किसी भूत का पीछा करने से कम नहीं था काला जठेड़ी का पीछा कराना, DCP ने बताई पूरी कहानी

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:20 PM IST

दिल्ली पुलिस में काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के डीसीपी मनीष चंद्रा का कहना है कि कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का पीछा करना किसी भूत का पीछा करने से कम नहीं था, क्योंकि उन्हें उसके बारे में कोई अहम जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 में काला जठेड़ी पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. इसके बाद से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

DCP Manish Chandra, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, Delhi Police Action
डीसीपी मनीष चंद्रा ने बताया कि कैसे पकड़ा गया काला जठेरी

नई दिल्ली: सवा साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन काला जठेड़ी को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. दिल्ली पुलिस ने बीते 15 दिनों में करीब 10 हजार किलोमीटर सफर करने के बाद काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी मनीष चंद्रा का कहना है कि काला जठेड़ी का पीछा करना किसी भूत का पीछा करने से कम नहीं था, क्योंकि उन्हें उसके बारे में कोई अहम जानकारी नहीं थी.

काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि फरवरी 2020 में काला जठेड़ी पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. इसके बाद से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने भी कुछ माह पूर्व उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया था. अकेले दिल्ली के क्षेत्र में ही फरारी के बाद उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था. उन्हें लेकर 15 एफआईआर दिल्ली में दर्ज हैं जिनमें वह वांछित चल रहा था. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में वह लगातार अपराध को अंजाम दे रहा था. इसकी वजह से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश कर रही थी.

डीसीपी मनीष चंद्रा ने बताया कि कैसे पकड़ा गया काला जठेरी

पढ़ें: काला जठेड़ी को फरार करवाने वाला शूटर गिरफ्तार, आर्मी स्कूल से पढ़ा है वांटेड नीतीश

डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि उनके पास ना तो काला जठेड़ी का कोई हुलिया था और ना ही टेक्निकल सर्विलांस से कोई मदद मिल रही थी. वह मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था. ऐसे में पुलिस टीम लगातार केवल सूचना के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम बीते 6 माह से लगातार उसके बारे में जानकारी जुटा रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि काला जठेड़ी अलग-अलग राज्यों में जाकर रह रहा है. इस जानकारी पर बीते 15 दिनों से स्पेशल सेल की टीम उसका पीछा कर रही थी. स्पेशल सेल की टीम उसकी तलाश में हरियाणा, उत्तराखंड, गोवा, अहमदाबाद, रतलाम, पूरी, पूर्णिया, पटियाला, राजकोट, भिंड, लखनऊ आदि शहरों की खाक छान रही थी. लगभग 10 हजार किलोमीटर पीछा करने के बाद आखिरकार उन्हें शुक्रवार को कामयाबी मिली, जब पुलिस टीम ने रिवॉल्वर रानी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार, सात लाख का है इनामी

डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि काला जठेड़ी के पास से उसकी फेवरेट चाइनीज पिस्तौल बरामद हुई है. यह बेहद ही अत्याधुनिक पिस्तौल है. वहीं अनुराधा के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ है, जो किसी अन्य शख्स के नाम पर बताया गया है. इस लाइसेंसी हथियार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को पता चला है कि अनुराधा बीते 9 महीने से काला जठेड़ी के साथ ही लिव-इन में रहती थी.

Last Updated :Jul 31, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.