ETV Bharat / city

LOCKDOWN 4.0: डाबड़ी SHO ने लोगों से कहा- निर्देशों का पालन जरूरी

author img

By

Published : May 18, 2020, 8:58 PM IST

डाबड़ी एसएचओ के निर्देश पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों को हिदायत देते हुए एहतियात बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर मार्केट में सैनिटाइजर के छिड़काव करवाते रहे और निगरानी करते रहें.

dabri Police Meeting with shopkeepers and officers of MWA
डाबड़ी पुलिस ने की दुकानदारों और एमडब्लूए के अधिकारियों के साथ मीटिंग

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होते ही पुलिस दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी हिदायतें दे रही है, ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना वायरस से बच सकें. डाबड़ी के 40 फीट और 60 फीट रोड पर डाबड़ी एसएचओ के निर्देश पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों को हिदायत देते हुए एहतियात बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

डाबड़ी में लोगों के लिए मीटिंग



सुरक्षित रखने के लिए बताएं उपाय

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने दुकानदारों और एमडब्ल्यूए के सदस्यों को दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग, दुकानों को सैनेटाइज करने और एक बार में एक कस्टमर को हैंडल करने के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है, ताकि दुकानदार और ग्राहक खुद को और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकें.

मार्केट एसोसिएशन ने दिए खास निर्देश

इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी को खास निर्देश दिए कि वह समय-समय पर मार्केट में सैनिटाइजर के छिड़काव करवाते रहें और निगरानी करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.