ETV Bharat / city

साइबर सेल ने जामताड़ा गैंग के एक नाबालिग को किया गिरफ्तार, चीटिंग का है आरोप

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:48 PM IST

साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी जामताड़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Cyber cell team arrested a minor in delhi
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी जामताड़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.


खाते से 10 हजार रुपये निकाला

बता दें कि दिलशाद कॉलोनी में रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए. पूरे मामले को जांच के लिए डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस साइबर सेल को सौंप दिया और साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से मोबाइल फोन, ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन की स्लिप सहित कई कागजात बरामद किया गया है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.