ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर सहकर्मी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 2:29 PM IST

दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपने सहकर्मी को परेशान कर रहा था.

cyber cell arrested accused for harassing colleague on social media
cyber cell arrested accused for harassing colleague on social media

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के साइबर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपने सहकर्मी को परेशान कर रहा था. आरोपी पीड़ित के कार में GPS लगाकर ट्रैक भी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोबाइल, एक एप्पल मैकबुक और एक वाईफाई राउटर बरामद किया है. आरोपी की पहचान 47 वर्षीय सौरव ठाकुर के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्वी जिले के साइबर थाने को महिला शिकायतकर्ता ने बीते 9 फरवरी को शिकायत देते हुए बताया था कि उसके नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को कोई अपमानजनक संदेश भेज रहा है. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील टिप्पणी भी कर रहा है. जिसके बाद साइबर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए एसएचओ साइबर सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई.

cyber cell arrested accused for harassing colleague on social media
cyber cell arrested accused for harassing colleague on social media
साइबर थाने की पुलिस टीम ने जांच शुरू की जांच के दौरान फर्जी फेसबुक आईडी का आईपी एड्रेस पता चला. ip-address के जरिए आरोपी सौरभ ठाकुर को छापा मारकर उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता के साथ 10 साल से भी अधिक समय से रिश्ते में था, लेकिन बाद में पीड़िता उससे बचने लगी थी, जिसके बाद आरोपी ने उसके कार में जीपीएस लगाकर उस को ट्रैक करना शुरू किया. साथ ही आरोपी ने शिकायतकर्ता के नाम पर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता को सबक सिखाने के लिए उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को अपमानजनक संदेश भेजें. आरोपी सौरभ ठाकुर के खिलाफ कोई पिछला संलिप्त नहीं पाइ गईं हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.