ETV Bharat / city

पैकर्स एंड मूवर्स के डाटा बैंक से ग्राहकों का डाटा चोरी, दो शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:31 PM IST

cutomers-data-theft-from-data-bank-of-packers-and-movers-data-bank-2-vicious-arrested
पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के डाटा बैंक से ग्राहकों का डाटा चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के ग्राहकों का डाटा चोरी करके दूसरी कंपनी को बेचने वाले कंपनी के एक कर्मचारी के साथ ही एक अन्य शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहकों का डाटा चोरी करके मोटी रकम लेकर बेचते थे.

नई दिल्ली : पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी को उसके साथी सहित क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कंपनी के ग्राहकों की जानकारी चोरी करके एक दूसरी कंपनी को मुहैया कराता था. इसके लिए उसे 18 हजार रुपये हर महीने मिलते थे. वह जिस शख्स को ग्राहकों का डाटा देता था, वह हर ग्राहक के डाटा के एवज तीन हजार रुपये लेता था. पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.




DCP मनोज सी. के अनुसार, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड के अध्यक्ष जे.एस. अहलूवालिया की तरफ से एक शिकायत क्राइम ब्रांच को दी गई थी. इसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी कंपनी से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना ली है. गूगल सर्च करने पर यह वेबसाइट सामने आती है. ग्राहक अग्रवाल पैकर एंड मूवर्स समझकर उनसे काम करवा रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं. इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया. छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने दीपक गोयल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. जो इस कंपनी का पूर्व कर्मचारी है.

इसे भी पढ़ें : सॉल्वर गैंग के 10 मुन्ना भाई गिरफ्तार, गैंग में 3 रिटायर्ड फौजी भी शामिल

दीपक ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी के कंप्यूटर से ग्राहकों का डाटा अपनी जीमेल आईडी के जरिए निकालता था. इसके बाद वह अपने साथी आशीष को यह डिटेल भेजता था. इस काम के लिए दीपक को हर महीने 18000 रुपए मिलते थे. पुलिस टीम ने आशीष की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. ACP मयंक बंसल की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, SI राकेश और मनीष की टीम ने बीती 31 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने इस वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ में जुटी है.


विश्वसनीय ख़बरों के लिए करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.