ETV Bharat / city

कराची से महिला सिपाही को आया व्हाट्सएप कॉल, जासूसी के लिए मुंह मांगी कीमत का ऑफर

author img

By

Published : May 21, 2020, 2:12 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:35 PM IST

सीआरपीएफ में तैनात एक महिला सिपाही को कराची से व्हाट्सएप कॉल कर उसे अपना जासूस बनाने की कोशिश की गई. कॉल करने वाले ने उसे जासूस बनने के लिए मुंह मांगी कीमत का ऑफर दिया.

CRPF Whatsapp Call
सीआरपीएफ व्हाट्सएप कॉल

नई दिल्ली: सीआरपीएफ में तैनात एक महिला सिपाही को कराची से व्हाट्सएप कॉल कर उसे अपना जासूस बनाने की कोशिश की गई. कॉल करने वाले ने उसे जासूस बनने के लिए मुंह मांगी कीमत का ऑफर दिया.

इसके साथ ही उसे धमकाया भी गया लेकिन महिला सिपाही ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी. सीआरपीएफ की तरफ से अभी पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. स्पेशल सेल इस मामले की छानबीन कर रही है.

जासूसी के लिए मुंह मांगी कीमत का ऑफर


महिला सिपाही से कहा लॉटरी लगने वाली है

जानकारी के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल विकास विकासपुरी स्थित सीआरपीएफ यूनिट में तैनात है. वह अभी यहां संतरी की ड्यूटी दे रही है. बताया जाता है कि बीते सोमवार ही उसे एक कॉल आई जो व्हाट्सएप पर की गई थी. कॉल करने वाले शख्स ने महिला सिपाही से कहा कि वह उसकी लॉटरी लगने वाली है. इसलिए फोन को ना काटे. उसने महिला से कहा कि वो कराची से बोल रहा है. वह उसे एक काम करने के लिए मुंह मांगी कीमत देगा लेकिन, यह काम उसे तभी बताया जाएगा जब वह कीमत बताएगी.


महिला को धमकाने का भी किया प्रयास

कॉल करने वाले शख्स ने महिला से कहा कि अगर उनके साथ जुड़कर वह काम करेगी तो जल्द ही मालामाल हो जाएगी. उनके काम के लिए उसे इतनी कीमत दी जाएगी जो उसने सोची नहीं होगी. उसे यह कहकर भी धमकाया गया कि वह उसके बारे में सब जानते हैं.

वो बागपत की रहने वाली है. उन्हें पता है कि उसके परिवार में कौन-कौन है. इसके बाद उसे सोचने के लिए समय दिया गया. यह कॉल सुनने वाली महिला सिपाही ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाकर इस पूरे मामले की जानकारी दी.



स्पेशल सेल को दी गई जांच

ये सूचना मिलते ही सीआरपीएफ में हड़कंप मच गया और अधिकारियों की तरफ से इस मामले की जानकारी विकासपुरी थाने में दी गई. मामला बेहद संवेदनशील होने के चलते शिकायत को फिलहाल स्पेशल सेल भेज दिया गया है.

स्पेशल सूत्रों का कहना है कि कई बार आईएसआई के एजेंट भारत की फोर्स में तैनात जवानों को बरगला कर या उन्हें लालच देकर यहां की खुफिया जानकारी हासिल करना चाहते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही किया गया है. इसे लेकर फिलहाल का छानबीन कर रहे हैं और यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि पूरे प्रकरण के पीछे कौन शामिल है.

Last Updated : May 21, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.