ETV Bharat / city

कर्तव्य पथ पर पहला वीकेंड, हर तरफ लोगों की भीड़, हर किसी ने कैमरे में कैद की यादें

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:37 PM IST

इंडिया गेट अब पूरी तरह से नए अंदाज में दीदार के लिए तैयार है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. रविवार को लोगों की इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी.

delhi news
कर्तव्य पथ पर उमड़ी लोगों की भीड़

नई दिल्ली: कर्तव्य पथ पर चलने के लिए रविवार को सैकड़ों की तादाद में लोग इंडिया गेट पहुंचे. लोगों की संख्या इतनी ज्यादा रही कि वीकेंड पर कर्तव्यपथ हाउसफुल हो गया. स्थिति यह रही की पैर रखने की जगह नहीं बची थी. रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग हाल ही में इंडिया गेट पर उद्घाटन किए गए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट को देखने के लिए पहुंचे थे. सुबह से जो भीड़ यहां आनी शुरू हुई वो देर शाम तक जारी रही. लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ते इतजाम किए गए थे. जगह- जगह दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से परिसर की निगरानी की गई.

पिकनिक मनाने के लिए लोगों ने इंडिया गेट को चुना. कर्तव्य पथ पर चलते हुए लोगों ने अलग सी अनुभूति प्राप्त की. उनके चेहरे पर खिली मुस्कान इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि ये लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इनमें कुछ लोग ऐसे थे, जो घर से खाना लाए थे और यहीं लंच किया. इसके अलावा लोगों को जहां भी खाली जगह मिली वहां रुककर जमकर सेल्फी ली.

कर्तव्य पथ पर उमड़ी लोगों की भीड़

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टैच्यू के साथ वीडियो और सेल्फी लेने का क्रेज लोगों में देखा गया. इस दौरान नोएडा से परिवार संग आए रंजन ने कहा कि पीएम मोदी ने इंडिया गेट को नया रूप दिया है. हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि इतना शानदार और भव्य इंडिया गेट का दीदार होगा. वहीं, गाजियाबाद से आई गीता ने बताया कि नेताजी की स्टैच्यू लगाकर पीएम मोदी देश की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें : मिट गया गुलामी का प्रतीक 'राजपथ', आज 'कर्तव्य पथ' के रूप में नए इतिहास का सृजन: पीएम मोदी

वहीं, कर्तव्य पथ पर स्ट्रीट फूड लगाने वाले लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई. गोलगप्पे से भरा एक टोकरा लिए बिहार के रहने वाले रंजन ने बताया कि 20 माह बाद हमें खुश होने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि आज दिन में ही सारा सामान बिक गया. मांग बढ़ी तो घर से एक्स्ट्रा सामान मंगवाया है.

ये भी पढ़ें : कर्तव्य पथ पर महुआ का तंज- BJP चीफ कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्य भोग खाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.