ETV Bharat / city

सावन का दूसरा सोमवार: 800 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 12:54 PM IST

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं का लंबा तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पूजा-अर्चना करने से हर मुराद पूरी होती है. यहां भगवान शिव से जो कुछ भी मांगा जाता है, उसे वह जरूर पूरी करते हैं.

गौरी शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
गौरी शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

नई दिल्लीः सावन के दूसरे सोमवार पर पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित 800 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सुबह से ही यहां पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. यहां आए श्रद्धालुओं का मानना है कि गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना से हर मुराद पूरी होती है. वह भगवान शिव से जो कुछ भी मांगते हैं, उसे वह पूरी करते हैं.

मंदिर के प्रबंधक तेज प्रकाश वर्मा ने बताया कि ये एक पौराणिक मंदिर है. यहां स्वयम्भू शिवलिंग के अलावा शिव का अर्धनारीश्वर रूप भी स्थापित है. मंदिर की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भी यहां पूजा करने के लिए आये थे. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है, उसे महादेव की प्रसन्नता प्राप्त होती है और उसकी मनोकामना की भी पूर्ति होती है.

गौरी शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

ये भी बचेंः Sawan Somvar 2022: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

मंदिर में पूजा करने आई एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि वह बचपन से ही भगवान भोले की भक्त हैं और इस महीने वो हर सोमवार को व्रत रख रही हैं. महादेव की भी उन पर हमेशा कृपा बनी रही है और हमेशा ही उनकी मनोकामना पूरी हुई है. वैसे तो हमेशा ही इस मंदिर में भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सावन के महीने और उसमें भी सोमवार के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.