ETV Bharat / city

वेस्ट दिल्ली में दो बदमाश अरेस्ट, दर्ज थे 30 मामले

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:30 PM IST

वेस्ट जिले के दो थाना इलाकों में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए, एक तरफ जहां पंजाबी बाग पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चोरी की मोबाइल के साथ-साथ चाकू भी बरामद किये गये हैं. इन दोनों पर 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

criminals arrested
criminals arrested

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) के सर्दियों में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश के बाद अलग-अलग थाना इलाकों की पुलिस काफी सक्रिय हो गई है. इलाके में लगातार पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग के साथ-साथ अन्य तरह की कोशिशें की जा रही हैं. एक तरफ जहां पंजाबी बाग पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से चोरी की मोबाइल के साथ-साथ चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों पर 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पंजाबी बाग पुलिस (punjabi bagh police) ने पेट्रोलिंग के दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल पर संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की तो बाइक पंजाबी बाग इलाके से ही चोरी की निकली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाबी बाग इलाके के एसीपी राज भूषण लाकड़ा और एसएचओ हेमंत कुमार के निर्देशन में मादीपुर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज एसआई पंकज के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल राधाकृष्ण और कॉन्स्टेबल होशियार पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी यह आरोपी उनके हत्थे चढ़ा.

वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर पुलिस को एक बदमाश के इलाके में आने की जानकारी मिली, जिसके बाद एसीपी सुरेंद्र सिंह और एसएचओ संजीव कुमार के गाइडेंस में तिलक विहार चौकी के चौकी इंचार्ज एसआई सचिन कॉन्स्टेबल वरुण और कॉन्स्टेबल सुनील की एक टीम गठित की गई और फिर बताए हुए जगह पर रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : थाने के इंस्पेक्टरों में हुआ काम का बंटवारा, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी

पंजाबी बाग से गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश है. वह मोदीपुर इलाके का बीसी भी है. उस पर चोरी, स्नैचिंग सहित 17 गंभीर मामले पहले से दर्ज है. जबकि पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और चोरी किए हुए ही तीन फोन बरामद किए हैं. वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष उर्फ रोहित है. सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. उस पर स्नैचिंग, चोरी, अवैध हथियारों की सप्लाई सहित 13 गंभीर मामले पहले से दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.