ETV Bharat / city

दुकान में घुसकर युवक को मारा चाकू, ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:25 PM IST

दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दिल्ली में चाकूबाजी, हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी वारदात देखने को मिलती हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में देखने को मिला है, जहां कुछ युवकों ने एक शख्स पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हमला कर दिया. हमले में घायल शख्स को आनन फानन में नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस की गिरफ्त आरोपी
पुलिस की गिरफ्त आरोपी

नई दिल्ली: नीलामी में लोगों को सस्ता ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने MCD के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप और उसके दोस्त शब्बीर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों से चीटिंग की है. इसके बारे में पीड़ित महेश चंद ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करके छानबीन शुरू की. सब इंस्पेक्टर प्रभांश, कांस्टेबल रमेश, महेश और धीरज की टीम ने CCTV फुटेज खंगाले तो पुलिस को कुलदीप के बारे में सुराग मिला और इसे राजपुरा रोड अथॉरिटी के पास से पुलिस ने पकड़ा.

आरोपियो की धरपकड़ जारी
पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया कि वह पहले एमसीडी में स्वीपर के रूप में काम करता था. उसी दौरान उसने देखा कि किस तरीके से एमसीडी ऑफिस में रिक्शा की नीलामी की जाती है, फिर वहीं से दिमाग में इसे आयडिया आया कि वह इस तरीके से लोगों को बेवकूफ बना सकता है ओर जल्द पैसे कमाने के चक्कर मे लोगों के साथ चीटिंग करने लगा. आरोपी लोगों को मात्र 30000 रुपये में ई रिक्शा दिलाने की बात करता था.

दुकान में घुसकर युवक को मारा चाकू

वहीं, दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. कुछ युवकों ने एक शख्स पर चाकू से वार किया है. युवकों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. आनन-फानन में युवक को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई.

घायल शख्स की पहचान मोहसिन के रूप में हुई, जो मंगोलपुरी में ही घर के पास बिरयानी की दुकान चलाता था. वारदात के चश्मदीद पीड़ित के मामा ने बताया कि कुछ युवक अचानक मोहसिन की दुकान पर आए और आते ही किसी बात को लेकर बहस करने लगे और मौका देखते ही मोहसिन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार वालों के अनुसार हमला करने वाले लोग नांगलोई से आए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मंगोल पुरी थाना पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ जारी है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.