Delhi Crime: जानिए कहां, कब, किसने किया था क्राइम, पुलिस ने कैसे किया खुलासा

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:20 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:25 PM IST

Delhi Crime
crime-in-national-capital-delhi ()

राजधानी दिल्ली में हर रोज क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस हर रोज किसी न किसी अपराधी को गिरफ्तार कर खुलासा कर रही है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने निर्मम हत्या के पैरोल जम्पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान द्वारका के मुनियप्पा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद किया है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार 2012 में बिंदापुर इलाके में हुए निर्मम हत्या के मामले में शामिल रहा आरोपी कोविड की वजह से परोल पर बाहर निकला था. इसी दौरान उसकी शादी भी हुई, लेकिन पैरोल पीरियड पूरा हो जाने के बाद भी आरोपी ने सरेंडर ना कर अपनी पत्नी से साथ चेन्नई शिफ्ट होने वाला था. एएटीएस के कॉन्स्टेबल संदीप को सूत्रों से पैरोल पीरियड पूरा होने के बाद भी बाहर होने की जानकारी मिली और ये भी पता चला कि वो चेन्नई शिफ्ट होने की योजना बना रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्रपाल और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम ने द्वारका सेक्टर 3 के जे जे कॉलोनी के पास ट्रैप लगा कर स्कूटी सवार आरोपी को दबोच लिया. जांच में स्कूटी के उत्तम नगर इलाके से चोरी होने का पता चला. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

मोबाइल चोरी के मामलों में 3 आरोपी हिरासत में, 3 मोबाइल बरामद

द्वारका जिले की उत्तम नगर, द्वारका साउथ और द्वारका सेक्टर 23 पुलिस ने मोबाइल चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में 3 मोबाइल को बरामद करते हुए इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान राजनगर 2, पालम के रमन, समालखा के सुमित कुमार और रोशन गार्डेन, नजफगढ के भूपेंद्र के रूप में हुई है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार उत्तम नगर, द्वारका साउथ और द्वारका सेक्टर 23 की पुलिस की पुलिस टीमों ने मोबाइल चोरी की शिकायत पर कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर 1-1 मोबाइल बरामद करते हुए मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे तीन आरोपियों को हिरासत में।लिया है. पुलिस आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

12 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

मंदिर मार्ग पुलिस ने 12 सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान भिवानी, हरियाणा के सरवर के रूप में हुई है. पुलिस कापसहेड़ा थाने में दर्ज 2006 के एक मामले में इसकी तलाश में जुटी थी.

एडिशनल डीसीपी, नई दिल्ली, विकास कुमार के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ कापसहेड़ा थाने में 2006 में मोटर व्हीकल थेफ्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी लगातार ट्रायल में शामिल होने से बच रहा था। जिसके बाद द्वारका कोर्ट द्वारा 2009 में उसे भगौड़ा घोषित किया गया था.

आरोपी की तलाश में जुटी मंदिर मार्ग पुलिस की टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा कर हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर द्वारका कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चोरी की बाइक के साथ 2 लूटेरे गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 ऐसे लूटेरों को गिरफ्तार किया है, जो शिकार की तलाश कर झगड़ा शुरू करते और फिर मौका देख मोबाइल- पर्स लूट कर फरार हो जाते थे. आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी के विवेक और दीपक के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

चोरी और लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों की पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच पुलिस के एसआई विनीत कुमार, एसआई पंकज कुमार, एएसआई अजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और उनकी टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कश्मीरी गेट के केला घाट के पास ट्रैप लगा कर हिरासत में लिया. चोरी की बाइक बरामद होने पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 6 लूट- स्नैचिंग और एक ऑटो लिफ़्टिंग की वारदात को अंजाम दिया है. ये टारगेट की पहचान कर उससे झगड़ा शुरू करते थे उसके बाद उसका मोबाइल, पर्स या अन्य सामान लूट कर फरार हो जाते थे. गिरफ्तार बदमाशों में से विवेक मंगोलपुरी इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नाबालिक लड़की हुई थी लापता, अब मिली तो हो चुकी है शादी

दक्षिण पश्चिम जिला के पालम गांव थाना की पुलिस टीम ने लगभग 4 साल पहले लापता हुई एक लड़की को हैदराबाद से बरामद किया है. पुलिस के अनुसार जब वह लापता हुई थी तो 16 साल की थी. अब वह बालिग हो चुकी है. पुलिस से पता चला कि उसने हैदराबाद में अपनी मर्जी से शादी भी कर ली है.

लेकिन इस बात की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी थी. एसएचओ बालक नाथ वर्मा की टीम को जब लापता लड़की के बारे में जानकारी मिली कि वह हैदराबाद में है तो पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और लड़की से पूछताछ के बाद पता चला उसने शादी कर ली है. पुलिस लड़की को दिल्ली ले आई और यहां उसने परिजनों को और कोर्ट को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवा दी.

लड़की बिहार के दरभंगा की रहने वाली है. 2017 में वो बिहार से पालम गांव अपने रिश्तेदार के यहां आई थी, जहां से वह लापता हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर के द्वारा लड़की की खोजबीन के लिए 20 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई थी.

ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधियों के हौसले के आगे दिल्ली पुलिस पस्त होती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. करोल बाग के बिडेन पूरा में गली नम्बर 20 में जेवलर्स की दुकान में चोर ने बड़े शातिर अंदाज में चोरी को अंजाम देकर लाखों का केश, गोल्ड और चांदी लेकर फरार हो गया. चोर इतना शातिर था कि पहले उसने लोहे की ग्रिल को उखाड़ा फिर वारदात को अंजाम दिया.

crime-in-national-capital-delhi
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.

लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के चलते अब दुकानदारों में काफी दहशत है. उनका कहना है कि जिस तरह राजधानी दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में हमें घर में भी नींद नहीं आती. पुलिस अपना काम करने की जगह सलाह देकर चली गई कि आप सीसीटीवी और अच्छे लगाइये.

हत्या के मामले में पैरोल जंपर के खिलाफ अभियान

मर्डर जैसे सनसनीखेज वारदात में सजा काट रहे, जो कैदी बरसों पहले पैरोल जंप करके सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बाहर हैं. ऐसे फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने कारवाई तेज दी है. स्पेशल स्टाफ पुलिस ने इसी अभियान के तहत मर्डर और अटेम्प्टेड मर्डर के आरोपी दो परोल जम्पर को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमविहार, उत्तम नगर के सुशील और नगली डेयरी, नजफगढ के जितेंद्र उर्फ जग्गनाथ के रूप में हुई है.

स्पेशल स्टाफ पुलिस के एसआई जयवीर, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलवंत, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब अन्य परोल जम्पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated :Aug 28, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.