ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी हिंसा की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, बनाई गई एसआईटी

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 1:09 PM IST

दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच औपचारिक तौर पर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है. एक डीसीपी के नेतृत्व में पांच एसीपी और दस पुलिस इंस्पेक्टरों की टीम बनाई गई है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर क्राइम ब्रांच अब इस पूरे मामले की छानबीन करेगी.

delhi update news
जहांगीरपुरी हिंसा मामला

नई दिल्ली : शुक्रवार को जहांगीरपुरी इलाके में हुए दंगों की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर क्राइम ब्रांच अब इस पूरे मामले की छानबीन करेगी. इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें एक डीसीपी, पांच एसीपी और दस इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं. यह टीम अलग-अलग कोण से पूरे मामले की छानबीन करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन दंगों के पीछे किस तरह की साजिश थी.

दिल्ली पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को हनुमान जयंती के चलते निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान यह उपद्रव हुआ था. इस दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और गोली भी चलाई गई थी. इस घटना में कुल 8 पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ था. इन सभी का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में करवाया गया था. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी थी जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147/148/149/186/353/332/333/427/436/307/120b और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर भड़के अयोध्या के संत, कहाः यूपी सरकार से सबक लें सभी राज्य

इस मामले में कई नेताओं ने साजिश का आरोप लगाते हुए बारीकी से पूरे मामले की छानबीन करने की मांग की थी. इसके चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी यह टीम पता लगाएगी कि इस पूरी साजिश के पीछे कौन लोग शामिल थे. इस टीम को पकड़े गए आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगालने, फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए आरोपियों की पहचान करने, डंप डाटा के जरिये वहां मौजूद लोगों के बारे में जानकारी जुटाने आदि जांच करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार बोला- मैं कसूरवार हूं

इस मामले में इस तरह के आरोप भी सामने आए हैं कि बांग्लादेशी लोगों ने इस पूरे हमले को अंजाम दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए भी क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन करेगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस मामले में किस तरीके से पूरी साजिश को रचा गया और कैसे यहां पर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

Last Updated :Apr 18, 2022, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.