ETV Bharat / city

हत्या और जबरन उगाही में वांछित बदमाश गिरफ्तार, टिल्लू गैंग से है नाता

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:16 PM IST

Crime Branch arrested Tillu gang shooter
वांछित बदमाश गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने टिल्लू गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जेल में बंद टिल्लू के इशारे पर दोनों ही वारदातों को अंजाम दिया था.

नई दिल्ली: अलीपुर में हुई हत्या और शालीमार बाग में जबरन उगाही के लिए चलाई गई गोली के मामले में क्राइम ब्रांच ने टिल्लू गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दोनों ही वारदातों को जेल में बंद टिल्लू के इशारे पर अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं. पहले भी हत्या के मामले में वह 2016 में गिरफ्तार हो चुका है.

वांछित बदमाश गिरफ्तार

अलीपुर में हुई हत्या के मामले में पुलिस को थी तलाश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन की टीम को सूचना मिली थी कि अनिल उर्फ गोनी जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू का शार्प शूटर है. वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए अदिति कॉलेज के समीप बवाना पुलिया पर आएगा.

इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि टिल्लू और बादल ने जेल में हाथ मिला लिया है और वह एक दूसरे को पूरी तरीके से मदद कर रहे हैं. पुलिस को शालीमार बाग में चावला चिकन की दुकान पर हुई फायरिंग और अलीपुर में हुई हत्या के मामले में उसकी तलाश थी.


रंगदारी नहीं देने पर चलाई थी गोली


आरोपी ने पुलिस को बताया कि शालीमार बाग में जबरन उगाही करने वाले बादल ने अपने साथियों को भेजकर चावला चिकन के मालिक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. तीन बार बोलने के बावजूद जब उसने रुपये नहीं दिए तो उन्होंने जेल में इसे लेकर बात की.

इसके बाद टिल्लू ने लोकेश के माध्यम से मोहित तक यह मैसेज पहुंचाया. मोहित ने अनिल एवं एक अन्य साथी चीता को पिस्तौल देकर गोली चलाने के लिए भेजा था. वह मोहित के साथ चावला चिकन पर पहुंचे और उन्होंने गोली चलाई. यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.





गोगी गैंग से जुड़े युवक को मार डाला

दूसरे मामले में अलीपुर में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में गोगी गैंग के सदस्य फज्जा के करीबी सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में मोहित, अनिल एवं अन्य आरोपी शामिल थे. टिल्लू ने लोकेश के माध्यम से उन्हें इस हत्या के लिए जेल से मैसेज भेजा था. गोगी और टिल्लू गैंग के बीच चल रही गैंगवार के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

इस मामले में अमित और लोकेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अनिल फरार चल रहा था. अनिल के खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं. वर्ष 2016 में उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. नरेला में उसके खिलाफ 2018 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. वहीं अलीपुर में उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.