ETV Bharat / city

सीपी दिल्ली ने किया 'DP एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 7:49 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक 'डीपी एक्टिव' नाम की मिशन शुरू की है, जिसके तहत दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज पुलिस मुख्यालय की 11वीं मंजिल पर 'डीपी एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन किया.

सीपी दिल्ली ने किया 'DP एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन।
सीपी दिल्ली ने किया 'DP एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन।

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय की 11वीं मंजिल पर 'डीपी एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन किया. लंबे समय तक ड्यूटी ऑवर में काम करने, व्यस्त और अनिश्चित शेड्यूल, काम संबंधित तनाव आदि को लेकर पुलिस कर्मियों के फिजिकल और मेन्टल वेलनेस को बढ़ाने के लिए, दिल्ली पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में 'डीपी एक्टिव' नामक एक महत्वाकांक्षी मिशन शुरू किया है.

इस मिशन के तहत आज सीपी, दिल्ली द्वारा एक पूर्णतः क्रियाशील व्यायामशाला, योग केंद्र और वर्कआउट लाउंज का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सीपी, दिल्ली ने फोर्स के सभी रैंकों के बीच फिटनेस की आवश्यकता पर जोर दिया. जिससे आधुनिक समय की पुलिसिंग की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके और सिटी को सेफ और सिक्योर रखने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया जा सके.

सीपी दिल्ली ने किया 'DP एक्टिव फिटनेस सेंटर' का उद्घाटन
यह सुविधा उन्हें उनके सुविधाजनक समय के अनुसार वर्कआउट करने और नियमित स्वास्थ्य दिनचर्या बनाए रखने में मदद करेगी. परिवार के सदस्य और महिला अधिकारी भी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों द्वारा नियमित उपयोग के लिए अन्य जिलों और इकाइयों में 'डीपी एक्टिव' के तहत ऐसे और फिटनेस सेंटर खोलने की योजना बनाई है.उद्घाटन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जिम में लगे विभिन्न इक्विपमेंट्स का निरीक्षण किया. कार्डियो मशीन युक्त ट्रेडमिल, साईकल, रेकमबेन्ट बाइक, क्रॉस ट्रेनर, रोइंग मशीन आदि शामिल हैं. इसमें उपयोगकर्ताओं को सलाह देने के लिए दो फिजियोथेरेपिस्ट और एक आहार विशेषज्ञ सहित प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर और काउंसलर भी हैं. ऑल-इन-वन योग रूम में योगा के साथ-साथ एरोबिक्स, डांस फिटनेस, HIIT (हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग) जैसी अन्य समूह गतिविधियों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.इस अवसर पर स्पेशल सीपी सत्येन्द्र गर्ग, एस.बी.के. सिंह, संजय बेनीवाल, संजय सिंह, नीरज ठाकुर, शालिनी सिंह और सुरेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.