ETV Bharat / city

18 साल से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी तैयार है दिल्ली

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:01 PM IST

covid vaccination registration
वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

देश भर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार यानी 28 अप्रैल से शुरू होने वाली है. ऐसे में अहम बात ये है कि आखिर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और आखिर दिल्ली इसे लेकर कितनी तैयार है.

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना दिल्ली से आ रहे कोरोना के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. ऐसे में कोरोना के कहर को काबू करने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी 1 मई से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 1 मई से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया के लिए लोग 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार वॉक इन वैक्सीनेशन नहीं होगा. यानी कि बगैर रजिस्ट्रेशन वैक्सीन नहीं ले सकते. शायद वैक्सीन सेंटर पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसे लेकर जानकारी दी है कि लोग साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. www.cowin.gov.in और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

दिल्ली में हैं 500 वैक्सीनेशन सेंटर्स

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 500 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं, जिन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. खास बात ये है कि दिल्ली सरकार ने भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को फ्री वैक्सीन देगी दिल्ली सरकारः CM केजरीवाल

1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर

सीएम केजरीवाल ने कहा, हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सीन दी जाए. इसका प्लान तैयार किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि हमने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है. कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन खरीदी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी में वैक्सीन ही एक समाधान के रूप में सामने आया है.

दिल्ली सरकार की केंद्र सरकार से मांग

बता दें कि दिल्ली सरकार इसे लेकर भी केंद्र सरकार से अपील करती रही है कि युवा कोरोना के कैरियर हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें सबसे पहले वैक्सीन देने की जरूरत है. अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हम चाहते हैं कि स्कूलों और कम्युनिटी सेंटर में भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन, जानिए कितनी तैयार है दिल्ली

वैक्सीनेशन के लिए बजट में है 50 करोड़

आपको बता दें कि अब राज्यों के लिए वैक्सीन का रेट भी निर्धारित हो चुका है. राज्य सरकारों को प्रति डोज 400 रुपये के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी. हालांकि दिल्ली सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है, लेकिन सवाल है कि क्या बड़ी आबादी के लिए यह बजट पर्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.