ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कोविड-19 को देखते हुए आज बंद है दिल्ली का इस्कॉन टेंपल

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:11 AM IST

आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए देशभऱ के इस्कॉन टेंपल श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

जन्माष्टमी के दिन बंद रहेंगे इस्कान मंदिर
ISKCON temple to remain closed on Janmashtami

नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम है. हालांकि कोविड-19 की वजह से पहले की तरह सेलिब्रेशन तो नहीं हो रहा है, लेकिन फिर भी लोग अपने घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से ही मना रहे हैं.

इस अवसर पर दिल्ली के सभी इस्कॉन टेंपल भक्तों के लिए बंद रखे गए हैं. उनकी मंदिर परिसर में एंट्री नहीं है. हालांकि मंदिर प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास के द्वारा लोगों को प्रवेश मिल रहा है. मंदिर प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि जिसने भी उनके नियमों को तोड़ा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस्कॉन टेंपल में नहीं मिल रहा श्रद्धालुओं को प्रवेश

ऐसे में कान्हा के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु मंदिर प्रशासन से नाराजगी भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि जब मॉल, रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं तो फिर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर क्यों नहीं खोले जा सकते हैं.

ANI का ट्वीट
ANI का ट्वीट


बता दें कोरोना महामारी की वजह से कई एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं अब तीसरे वेब की संभावना देखी जा रही है और महाराष्ट्र और केरल में प्रतिदिन हजारों में मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद इस्कान ग्रुप ने जन्माष्टमी के दिन देश भर के इस्कॉन टेंपल को बंद रखने का फैसला लिया है.यहां तक कि मीडिया को भी एंट्री नहीं है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.