ETV Bharat / city

चैती छठ पर पूजा करने घाट पहुंचे पार्षद, महिलाओं ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 6:03 PM IST

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाने वाली चैती छठ दिल्ली के छतरपुर में धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर निगम पार्षद संजय ठाकुर सुबह तड़के छठवीं मैया की पूजा करने घाट पहुंचे.

चैती छठ पर पूजा करने घाट पहुंचे पार्षद, महिलाओं ने जताई नाराजगी
चैती छठ पर पूजा करने घाट पहुंचे पार्षद, महिलाओं ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को चैती छठ के नाम से जाना जाता है. इस चार दिवसीय पर्व का आज चौथा दिन है. पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ कि गई और आज छठी मैया की पूजा का आखरी दिन है. सूर्य को अर्घ्य देकर आज पूजा को समाप्त किया गया.

इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सेदुलाजाब वार्ड से निगम पार्षद संजय ठाकुर सुबह-सुबह छठी मैया की पूजा करने के लिए घाट पर पहुंचे. उन्होंने पूजा-अर्चना की और सूर्य देवता को नमन किया. इस मौके पर निगम पार्षद ने बताया कि छठी मैया की पूजा साल में दो बार की जाती है.

पहली दीपावली के छठे दिन और दुसरा चैत्र नवरात्रि में की जाती है. उन्हें काफी प्रसन्नता होती है कि पूरे देश में छठी मैया का पूजा की जाती है. पहले खासकर सिर्फ बिहार में इस पूजा को किया जाता था. लेकिन अब पूरे देश में छठी मैया की पूजा की जाती है. इस अवसर पर उन्होंने छठी मैया से यही प्रार्थना की है कि देश में सुख शांति आए. पूरे विश्व भर में बीमारियों का अंत और सभी लोग आपस में भाईचारा बना कर रखें.

चैती छठ पर पूजा करने घाट पहुंचे पार्षद, महिलाओं ने जताई नाराजगी
सुबह-सुबह की यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित छठ घाट की है, जहां काफी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं और आसपास के इलाकों से इस घाट पर पूजा के लिए इकट्ठा होते हैं. सुबह ही महिलाएं यहां अपनी टोकरी लेकर पूजा करती हुई नजर आई. पूजा करती एक महिला ने बताया कि निगम पार्षद के द्वारा जो कुछ किया गया वह अच्छा था.

लेकिन सरकार को भी सोचना चाहिए कि आज जिस गंदे पानी में हम डुबकी लगाने को मजबूर हैं वहा साफ पानी का इंतजाम किया जाना चाहिए था. लेकिन वह नहीं किया गया. सरकार से हमारी यही गुहार है कि जब हम स्नान करे तो उसके लिए छठ घाट पर साफ पानी मुहैया कराया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.