ETV Bharat / city

द्वारका: पार्षद निकिता ने राशन किट के साथ बांटे 5 हजार सैनिटरी पैड

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:54 PM IST

निकिता के अनुसार लॉकडाउन के कारण जब गरीब और जरूरतमंद महिलाएं राशन ही नहीं खरीद पा रही हैं तो वह लोग अपनी पर्सनल हाइजीन को मेंटेन करने के लिए सैनेटरी पैड कैसे खरीद सकती हैं.

Councilor Nikita distributed 5 thousand sanitary pads with ration kits in Dwarka JJ Colony
द्वारका : पार्षद निकिता ने राशन किट के साथ बांटे 5 हजार सैनिटरी पैड

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जहां पुलिस, सामाजिक संस्थाएं, नेता और सेलेब्रिटी गरीब और जरूरतमंदों को खाना और राशन बांट रहे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में गरीब और जरूरमंद महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए निगम पार्षद व एसडीएमसी एप्वाइंटमेंट कमेटी की चेयरपर्सन निकिता शर्मा द्वारा आज द्वारका के सेक्टर-3 की जेजे कॉलोनी में राशन किट के साथ 5 हजार सैनिटरी पैड और मास्क वितरित किए गए.

जेजे कॉलोनी में राशन किट के साथ सैनिटरी पैड बांटतीं पार्षद निकिता

पर्सनल हाइजीन का रखें ख्याल

निकिता के अनुसार लॉकडाउन के कारण जब गरीब और जरूरतमंद महिलाएं राशन ही नहीं खरीद पा रही हैं तो वह लोग अपनी पर्सनल हाइजीन को मेंटेन करने के लिए सैनेटरी पैड कैसे खरीद सकती हैं. इसलिए आज उनकी तरफ से राशन किट के साथ साथ ऐसी महिलाओं को सैनेटरी पैड और मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

निकिता ने सुनाई कविता

इसके अलावा निकिता द्वारका के विभिन्न इलाकों में रोजाना राशन किट वितरित कर रही हैं. कहीं से जानकारी मिलने पर वहां जाकर भी गरीब और जरूरतमंदों को खाना हुआ राशन किट वितरित करती हैं. निकिता ने लोगों को जागरूक करने के लिए कविता भी सुनाई जिसमें उन्होंने बोला..

यूं ही बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है, सबको पता है बाहर की हवा है कातिल, इसलिए कातिल हवा से उलझने की जरूरत क्या है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.