ETV Bharat / city

मोती नगर में निगम ने खोला टीबी चेस्ट क्लीनिक, चुनावों से पहले उद्घाटन का दौर शुरू

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:57 PM IST

निगम के प्रमुख चुनावों से पहले राजधानी दिल्ली में निगम में बीजेपी की सरकारों के द्वारा उद्घाटन के दौर की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच आज मोती नगर के क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के नाम पर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा टीबी चेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया.

मोती नगर
मोती नगर

नई दिल्ली : अगले दो महीने में होने वाले नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले राजधानी दिल्ली में निगम में बीजेपी की सरकारों के द्वारा उद्घाटन के दौर की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच आज मोती नगर के क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के नाम पर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा टीबी चेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा टीबी चेस्ट क्लीनिक का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित कर दिया गया.


अगले दो महीने में होने वाले प्रमुख निगम चुनावों से पहले निगमो में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा एक के बाद एक कई उद्घाटन किए जा रहे हैं. इस बीच आज मोती नगर के क्षेत्र में नॉर्थ एमसीडी मे बीजेपी की सरकार के द्वारा टीबी चेस्ट क्लीनिक की शुरुआत की गई. खुद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मोती नगर के क्षेत्र में नॉर्थ एमसीडी द्वारा बनाए गए टीबी चेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. मोती नगर क्षेत्र में बनाए गए नए टीबी चेस्ट क्लीनिक का नाम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के नाम पर रखा गया है. उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदन लाल खुराना की पत्नी भी मौजूद रहीं.

मोती नगर में निगम ने खोला टीबी चेस्ट क्लीनिक

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी शासित नॉर्थ एमसीडी के पार्षद लगातार जनता तक तमाम सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. निगम के क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पार्क और डिस्पेंसरी का उद्घाटन कर जनता को सुविधा दी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के नाम पर आज इस टीबी चेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया है, जिससे सीधे तौर पर मोती नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने में भी दिल्ली सरकार असफल रही है. निगम जहां दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है. वहीं दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली की डीटीसी बसों के माध्यम से सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को भी ठीक नहीं मोहिया नहीं करा पा रही है.

चुनावों से पहले उद्घाटन का दौर शुरू
चुनावों से पहले उद्घाटन का दौर शुरू


आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि निगमो में शासित बीजेपी की सरकार है कम संसाधनों और सीमित बजट के साथ जनता को सुविधाएं देने के मद्देनजर लगातार काम कर रही है और वह जमीनी स्तर पर दिख रहा हैं. वहीं दूसरी तरफ 65,000 करोड का बजट होने के बावजूद दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को किसी प्रकार की ना तो राहत दे पा रही है और ना ही कोई सुविधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.