ETV Bharat / city

पटपड़गंज वार्ड में निगम ने लगाया कंपैक्टर, ढलाव घर की गंदगी से मिलेगी मुक्ति

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 2:06 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ढलाव घर मुक्त करने के उद्देश्य से पटपड़गंज वार्ड के मयूर विहार फेस एक में आधुनिक कंपैक्टर मशीन लगाई है, ताकि कूड़े का निस्तारण स्वच्छतापूर्ण तरीके से किया जाए.

मशीन का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया गया
मशीन का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया गया

नई दिल्ली : राजधानी के पटपड़गंज में ढलाव घर के लिए कंपैक्टर मशीन लगाई गई है. मशीन का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया गया है. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, भाजपा दिल्ली प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, स्थाई समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पवार, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष हिमांशी पांडेय, निर्माण समिति के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, स्थानीय निगम पार्षद और पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने संयुक्त रुप से कंपैक्टर मशीन का लोकार्पण किया.

इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र को कूड़ा मुक्त करने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में ढलाव घर को हटाया जा रहा है. उनकी जगह पर कंपैक्टर मशीनें लगाई जा रही हैं, ताकि आधुनिक तरीके से कूड़े का निस्तारण हो सके और लोगों को गंदगी से मुक्ति मिल सके.

मशीन का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया गया


दिनेश प्रताप सिंह ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा शासित नगर निगम लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है. ढलाव घर की जगह कंपैक्टर लगाना एक सराहनीय काम है, इससे लोगों को घर के आसपास होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: मालवीय नगर के ढलाव घर बंद, सीधा FCTS पहुंचाया जा रहा कूड़ा


पूर्व महापौर निगम पार्षद बिपिन बिहारी ने कहा कि वह हमेशा अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए प्रयासरत हैं. भाजपा शासित नगर निगम लगातार क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए अग्रसर है. इस कंपैक्टर मशीन पर 17 लाख रुपये खर्चा आया है. इससे ढलाव घरों के आसपास होने वाली गंदगी नहीं होगी. कूड़े को आधुनिक तरीके से डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:रीक्रिएशनल सेंटर में बदले जाएंगे ढलाव घर, EDMC कर रही विचार

इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पवार, शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन हिमांशी पांडेय और निर्माण समिति के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने भी निगम द्वारा कंपैक्टर लगाए जाने के प्रयास की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.