ETV Bharat / city

गांधी मैदान मल्टीलेवल पार्किंग का इंतजार हुआ और लंबा, निगम ने आगे बढ़ाई तारीख

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:21 PM IST

नॉर्थ एमसीडी का मल्टी लेवल पार्किंग जो गांधी मैदान में बन रहा था, उसके लिए दिल्ली की जनता को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. चांदनी चौक में पार्किंग की वजह से घंटों लंबा जाम लगता है. साथ ही पार्किंग को लेकर लाेगाें काे परेशानी भी हाेती है.

multi-level parking
multi-level parking

नई दिल्ली: दिल्ली की जनता को पार्किंग की समस्या से राहत देने के मद्देनजर निगम ने कई मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट्स (multi-level parking projects) की शुरुआत की है. ऐसा ही एक बहु प्रतिक्षित मल्टीलेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट नॉर्थ एमसीडी का है जो चांदनी चौक में गांधी मैदान के अंदर चल रहा है. लेकिन, इस पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर लगातार निगम तारीख आगे ही बढ़ाई जा रही है. अब तक कुल चार बार इस पूरे प्रोजेक्ट की तारीखों को आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2021 में पूरा होना था. लेकिन, अब इसे आगे बढ़ाकर फरवरी अंत या फिर मार्च में जनता को समर्पित किया जाएगा. जिसके चलते दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट में से एक चांदनी चौक में पार्किंग की समस्या से निजात मिलने में दिल्ली की जनता को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.


वर्तमान समय में दिल्ली की जनता को पार्किंग की समस्या से हर रोज दो-चार होना पड़ता है. जिसकी वजह से सड़को पर जाम की लंबी कतारें देखने को मिलती है. दिल्ली नगर निगम के तीनों भाग लगातार दिल्ली की जनता को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के मद्देनजर कई पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जिसमें से कुछ मल्टीलेयर वर्किंग प्रोजेक्ट को हाल ही में निगम ने शुरू किया है.

यह भी पढे़ं: pm modi ferozepur : गृह मंत्रालय की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी

नॉर्थ एमसीडी का बहु प्रत्याशित प्रोजेक्ट मल्टी लेवल पार्किंग का जो गांधी मैदान में बन रहा था. उसके लिए दिल्ली की जनता को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल चांदनी चौक में पार्किंग की वजह से घंटों लंबा जाम लगता है. साथ ही पार्किंग को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार भी होता है. जिस पर लगाम लगाने का मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा गांधी मैदान के अंदर पार्किंग के मल्टी लेवल प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. लेकिन, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगातार एक के बाद एक चार से पांच बार डेड लाइन को बढ़ाया जा चुका है. बावजूद उसके अभी तक यह प्रोजेक्ट जनता को समर्पित नहीं किया गया है. गांधी मैदान मल्टी लेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट एक बड़ा मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट है. जिसे निगम को हर वर्ष 400 करोड़ से ऊपर की आमदनी होने का अनुमान है.साथ ही साथ इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर निगम के ऊपर विपक्ष की भूमिका निभाई आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच अब इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगातार हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन (North MCD standing committee chairman) जोगीराम जैन ने फ़ोन पर बातचीत के दौरान साफ तौर पर बताया कि प्रदूषण की वजह से एक माह तक गांधी मैदान पार्किंग का काम बंद था और बीच में एक अप्रिय घटना होने की वजह से भी काम प्रभावित हुआ था. जिसकी वजह से फिलहाल गांधी मैदान पार्किंग का उद्घाटन जो जनवरी महीने में होना था उसे फरवरी माह के अंत या फिर मार्च महीने की शुरुआत में किया जाएगा. फिलहाल, गांधी मैदान पार्किंग में 1000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता के साथ इसे निगम शुरू करने की योजना बना रही है. जिसे आगे बढ़ा कर लगभग 2000 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता तक किया जाएगा. इस पूरे मल्टीलेवल पार्किंग के प्रोजेक्ट का उद्घाटन समारोह खड्डे में पड़ता नजर आ रहा है. क्योंकि, राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए मामलों के चलते विभिन्न प्रकार के रिस्ट्रिक्शंस भी लगा दी गई है. ऐसे में फिलहाल निगम जल्द ही पार्किंग के इस प्रोजेक्ट को उद्घाटन होते हुए नजर नहीं आ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.