ETV Bharat / city

17 महीनों के रुके वेतन को लेकर धरने पर बैठे निगम कर्मचारी

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:38 PM IST

दिल्ली के हरदयाल मुंसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यरत कर्मचारियों की हालात दयनीय है. यहां के कर्मचारी पिछले 17 महीनों से वेतन प्राप्त नहीं किए हैं, लिहाजा अब सभी धरने पर बैठ गए हैं.

प्रदर्शन करते निगम कर्मचारी
प्रदर्शन करते निगम कर्मचारी

नई दिल्ली: राजधानी के चांदनी चौक इलाके में हरदयाल मुंसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी के बाहर एमटीएस स्टाफ, लाइब्रेरी के कार्मचारी ओर सफाई कर्मचारी (करीब 100 लोग) 17 महीनों के वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. यह धरना बीते 30 जून से चल रहा है और आज 12 दिन बाद भी कर्मचारियों की मांगे नहीं सुनी गई है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि घर में खाने का राशन नहीं है, बच्चों के स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. अब हालात बद से बदतर हो चुके हैं. किसी तरह दूसरों से कर्जा लेकर अपना जीवन यापन किया जा रहा है.

दिल्ली नगर निगम और संबंधित अधिकारियों का सफाई कर्मियों की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं है. इसके चलते मजबूर होकर हरदयाल मुंसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. पिछले 12 दिनों से कर्मचारी लाइब्रेरी के बाहर हाथों में तख्ती बैनर लेकर नगर निगम के खिलाफ जोर शोर से नारेबाजी कर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश कर रहे हैं.

धरने पर बैठे निगम कर्मचारी


कर्मचारियों की मांग है कि लगातार हरदयाल मुंसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी में एक के बाद एक घोटालों का पर्दाफाश किया जा रहा है और दोषियों को सजा भी नहीं दी जा रही है. आरोप है कि लाइब्रेरी के उच्च अधिकारियों ने अपने जानकारों को नौकरी पर रखा और उन्हें सैलरी भी दी जा रही है, लेकिन जो कर्मचारी पहले से काम कर रहे हैं उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है.

वहीं दिल्ली सफाई आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इन कर्मचारियों को पक्का किया गया था ओर बाद में उन्हें कच्चा कर दिया गया. संजय गहलोत ने कहा है कि वह दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती, संबंधित अधिकारियों और दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना से मिलकर कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग करेंगे. उम्मीद है कि दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली नगर निगम के अधिकारी उनके बाद पर संज्ञान लेंगे, ताकि कर्मचारियों का रोका हुआ वेतन उन्हें मिले जिससे कर्मचारियों की बदहाली भी दूर हो.

इसे भी पढे़ं: निगम कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत, सहायता के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.