ETV Bharat / city

निगम पार्षद ने वार्ड में मीटिंग कर सुनी लोगों की समस्याएं

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 5:02 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राजधानी में सभी स्थीनीय नेता जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्घियों को गिना रहे हैं. इस बीच जनकपुरी के A/2 ब्लॉक के निगम पार्षद नरेंद्र कुमार चावला वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी.

निगम पार्षद ने सुनी जनसमस्याएं
निगम पार्षद ने सुनी जनसमस्याएं

नई दिल्ली: वार्ड की आम जनों की सुविधा और परेशानियों से जुड़े मुद्दों को देखना निगम पार्षद की जिम्मेदारी होती है. इसी वजह से अक्सर लोग निगम पार्षद तक समस्याओं और उसके समाधान के लिए पहुंचते रहते हैं. जनकपुरी के A/2 ब्लॉक के स्थानीय निगम पार्षद नरेंद्र कुमार चावला ने वार्ड के लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनी.

उन्होंने बताया कि सप्ताह में वीरवार के दिन वो अपने क्षेत्र में घुम कर लोगों से मिलते हैं और लोगों द्वारा लोगों के लिए उठाये गए बिंदुओं और समस्याओं पर विचार कर उसे दूर करने की योजना पर काम करते हैं.

निगम पार्षद ने सुनी जनसमस्याएं

उन्होंने बताया कि आज इस मीटिंग के दौरान लोगों ने पेड़ों की छँटाई की मांग की. साथ ही पिछले दिनों हो चुके काम पर भी चर्चा की गई. इस तरह लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने से एक तो आम जन और जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर संवाद हो पाता है. वहीं, दूसरी तरफ जमीनी स्तर पर वो समस्याओं का आंकलन कर प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण करने की योजना बनाते हैं.


इसे भी पढ़ें: सफदरजंग एनक्लेव के NCC पार्क में हुआ निशुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.