East Delhi: भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:39 PM IST

Corona Warriors honored by Bharatiya Jan Seva Trust in East Delhi

पूर्वी दिल्ली में भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने एक कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में RAF 103 बटालियन के कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टरों, पुलिस और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद कोरोना योद्धाओं को शील्ड और कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी और सेना के जवान जी जान से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इन्हीं कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने पूर्वी दिल्ली स्थित वजीराबाद रोड पर कार्यरत RAF 103 बटालियन के कमांडेंट, डॉक्टर्स, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने इन कोरोना योद्धाओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

'संस्था ने सम्मान देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया'

'सम्मान देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया'

RAF 103 बटालियन के कमांडेंट पीके जौहरी ने इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारतीय जन सेवा ट्रस्ट दिल्ली हिंसा के वक्त से ही गरीब-बेसहारा लोगों की भरपूर मदद करती आ रहा है. कोरोना काल में भी लगातार संस्था ने राशन बांटकर जरूरतमंद लोगों तक भरपूर मदद पहुंचाई. साथ ही इस संस्था ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हम संस्था के शुक्रगुजार हैं.

'हिंसा के दौरान भी संस्था ने पहुंचाई मदद'

इस मौके पर भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल ने कहा कि फरवरी महीने में शिव विहार इलाके में हिंसा हुई थी. उस हिंसा में जो गरीब लोग बेघर हो गए थे, ऐसे लोगों के लिए लगातार संस्था ने मदद पहुंचाई. हमारी संस्था लॉकडाउन में भी लगातार कार्य करती आ रही है. जरूरतमंद लोगों को घर-घर तक संस्था ने राशन पहुंचाया. वहीं हमारी संस्था अपने खर्चे पर गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य भी लगातार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.