कोरोना वॉरियर्स को सलाम, पुलिस स्टेशन के बाहर बनाई गई वॉल पेंटिंग

author img

By

Published : May 6, 2020, 8:28 PM IST

corona warrior wall inaugurated in barakhamba road police station

बाराखम्बा रोड पुलिस स्टेशन के बाहर वॉल पेंटिंग के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा सकेगा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से आमजनों के बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. अब इनके जज्बे को सलाम करते हुए बंधु इंडिया एनजीओ और बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा पुलिस स्टेशन के बाहर दीवार पर पेंटिंग की गई है. जिसमें इनके जज्बे को दर्शाया गया है. बुधवार को इसका उद्घाटन नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने किया.

वॉल पेंटिंग का हुआ उद्घाटन
जनता को किया जा सकेगा जागरूक


बराखम्बा रोड पुलिस स्टेशन के बाहर वॉल पेंटिंग के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा सकेगा.

बंधु इंडिया एनजीओ और बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन के समस्त कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने यह कदम उठाया है. इसकी सफलता को देखते हुए जिले के अन्य थानों के बाहर भी इस प्रकार की पेंटिंग कराई जाएगी, ताकि कोरोना महामारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके.


आसपास के लोगों को खाना भी खिला रही है पुलिस


मीडिया से बात करते हुए डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन बंधु इंडिया एनजीओ के सहयोग से पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आसपास के लोगों को खाना खिला रही है.

लॉकडाउन लग जाने के कारण इन इलाकों में रहने वाले गार्ड और लिफ्टमैन के समक्ष खाने का संकट उत्पन्न हो गया था. जिसके बाद से ही लगातार बंधु इंडिया एनजीओ और बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखतें हुए स्वादिष्ट खाना खिलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.