ETV Bharat / city

दिल्ली में 1 दिन में 293 केस, जमात मामले के बाद आई सबसे बड़ी संख्या

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:41 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक दिन में 293 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो मरकज़ मामले के बाद 24 घण्टे में सामने आई सबसे बड़ी संख्या है.

corona virus cases update in delhi
कोरोना वायरस

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीती रात जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन बताती है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो चुकी है. इसमें बीते दिन सामने आए 293 केस भी शामिल हैं. बता दें कि मरकज़ मामला खत्म होने के बाद 24 घंटे में सामने आई यह सबसे बड़ी संख्या है.

corona virus cases update in delhi
1987 हैं एक्टिव मामले
386 है अब तक का रिकॉर्ड
24 घंटे में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या 386 है. 3 अप्रैल को एक दिन में इतने मामले सामने आए थे, लेकिन इसमें 259 संक्रमित मरकज से जुड़े थे. वहीं, इसके बाद 13 अप्रैल को 356 कोरोना के मामले सामने आए, जिनमें से 325 मरकज़ के थे. 19 अप्रैल से दिल्ली सरकार ने हेल्थ बुलेटिन से स्पेशल ऑपरेशन वाला कॉलम हटा दिया, जिसमें मरकज़ से जुड़े आंकड़े दिए जा रहे थे. उसके बाद से 24 घंटे में सामने आने वाले मामलों की संख्या 100 से कम या 100 के करीब बनी रही.
corona virus cases update in delhi
अब तक 37613 सैम्पल टेस्ट

1987 हैं एक्टिव मामले
लेकिन रविवार को सामने आए 293 मामलों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और बिना मरकज़ वाला, आम लोगों से जुड़ा यह आंकड़ा सरकार के लिए बड़ी चिंता की बात है. हालांकि बीते दिन दिल्ली में एक भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई और यह आंकड़ा 54 तक ही सिमटा है, वहीं 8 लोग ठीक भी हो गए और इसके साथ कोरोना को मात देने वालों की संख्या 877 तक पहुंच चुकी है. कोरोना से निजात पा चुके लोगों की इस संख्या और कोरोना से मरे लोगों को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1987 है.
50 साल से कम के 1931
कुल आंकड़े में से संक्रमितों के आयु वर्ग को देखें, तो सबसे ज्यादा लोग 50 साल से कम उम्र के हैं. 2918 में से 1931 की उम्र 50 साल से कम है, यह कुल संख्या का करीब 66 फीसदी है. 50 से 59 साल के आयु वर्ग की बात करें, तो ऐसे मरीज 16 फीसदी हैं, जिनकी संख्या 469 है. वहीं, 60 साल या उससे अधिक उम्र के 518 संक्रमित हैं, जो कुल संख्या के करीब 18 फीसदी हैं. लगातार कहा जाता रहा है कि कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है. दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतें इसी तरफ इशारा करतीं हैं. दिल्ली में अब तक हुई 54 मौतों में से 29 मृतकों की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी, जो कुल मृतकों की संख्या का करीब 54 फीसदी है.

अब तक 37613 सैम्पल टेस्ट

संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली देशभर में तीसरे पायदान पर है और इसके पीछे एक बड़ा कारण हैं, कई इलाकों की एक ही जगह से बड़ी संख्या में सामने आ रहे पॉजिटिव मामले. दिल्ली में लगातार ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है और कल सामने आए दो नए कंटेंमेंट जोन के साथ ही राजधानी में अब हॉट स्पॉट्स की संख्या 97 हो चुकी है. दिल्ली में लगातार ज्यादा से ज्यादा सैम्पल टेस्ट भी हो रहे हैं. केवल बीते दिन ही 3518 टेस्ट हुए थे, जिसके बाद अब तक हुए कुल सैम्पल टेस्ट की संख्या 37613 पहुंच चुकी है. इनमें से 2918 पॉजिटिव और 31919 नेगेटिव हैं, वहीं 2533 सैम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.