ETV Bharat / city

दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में एक मरीज ने गंवाई जान

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:50 PM IST

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर (Corona Positivity rate in Delhi) में बढ़ोतरी हुई है. अब यह दर बढ़कर 0.08 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी
दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 36 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा एक मरीज ने अपनी जान भी गंवाई है.

दिल्ली में आज यानी सोमवार को 34 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 14 लाख 40 हजार 900 पहुंच गई है. इनमें से 14 लाख 15 हजार 517 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद अब जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 28 हजार 98 पहुंच गई है. दिल्ली में कोविड टेस्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 43 हजार 399 टेस्ट हुए हैं, इनमें 39 हजार 916 RT-PCR और 3483 रेपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन वर्क बंद, ट्रकों की एंट्री पर सात दिसंबर तक बैन

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 28 हजार 98 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं, इनमें से 11 हजार 23 पहली डोज और 17 हजार 75 दूसरी डोज लगाई गई हैं. दिल्ली में अब तक दो करोड़ 24 लाख 97 हजार 676 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. इनमें एक करोड़ 37 लाख 93 हजार 816 पहली डोज और 87 लाख तीन हजार 860 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर लागू होगा T-3 फॉर्मूला, कोरोना प्रभावित देशों के यात्रियों की 100 प्रतिशत टेस्टिंग : DDMA

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के लिए 8968 बेड आरक्षित हैं. इनमें से 128 पर मरीज भर्ती हैं और अभी 8840 बेड खाली हैं. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 9871 बेड हैं, जिनमें से एक पर मरीज भर्ती है और कोविड हेल्थ सेंटर पर 140 बेड खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.