ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या में बढ़ोतरी, 3158 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 8:09 PM IST

दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हॉट स्पॉट्स का कुल आंकड़ा तीन हजार को पार कर चुका है, वहीं अक्टूबर महीने में ही अब तक 588 इलाके कंटेनमेंट घोषित किए जा चुके हैं.

corona hotspots area in delhi
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार चार दिनों से कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन पांच हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों की मानें तो कंटेनमेंट जोन्स की कुल संख्या 3158 हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी

'अब तक बन चुके हैं 6657 हॉट स्पॉट'

बीते दिन दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में ही 45 इलाकों को कंटेन किया जा चुका है, इससे ठीक एक दिन पहले 100 से ज्यादा इलाके कंटेनमेंट जोन बने थे. वहीं अक्टूबर महीने में ही अब तक 588 हॉट स्पॉट्स चिह्नित हो चुके हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि कोरोना की शुरुआत से अब तक दिल्ली में कुल 6657 कंटेनमेंट जोन्स बनाए जा चुके हैं.

'कंटेनमेंट नीति में हुआ था बदलाव'

कंटेनमेंट जोन्स से जुड़े दिल्ली सरकार के 29 अक्टूबर के आंकड़े को देखें, तो इन कुल 6657 कंटेनमेंट जोन्स में से अब तक 3610 कंटेनमेंट जोन्स डी-कंटेन हो गए हैं. इसके अलावा, 1177 कंटेंमेंट जोन्स आने वाले दिनों में डी-कंटेन किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि एक अगस्त को दिल्ली सरकार ने अपनी कंटेनमेंट नीति में बदलाव किया था, जिसके बाद 716 पर पहुंच गई संख्या 496 रह गई थी.


'दक्षिणी पश्चिमी में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन'

लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने माइक्रो-कंटेंमेंट जोन बनाने शुरू किए, जिसका असर यह हुआ कि 21 जून के बाद से ही अब तक 6323 कंटेंमेंट जोन्स बन चुके हैं. कंटेंमेंट जोन्स की जिलावार संख्या देखें, तो 29 अक्टूबर के आंकड़े के अनुसार, सबसे ज्यादा कंटेंमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में हैं. यहां यह संख्या 558 है.


'सबसे कम हॉट स्पॉट उत्तरी पूर्वी दिल्ली में'

इसके बाद, दक्षिणी दिल्ली में 505, पश्चिमी दिल्ली में 333, नई दिल्ली में 275, मध्य दिल्ली में 267, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 247, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 246, शाहदरा में 198, उत्तरी दिल्ली में 171, पूर्वी दिल्ली में 165 और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 82 कंटेनमेंट जोन हैं. बढ़ते कंटेनमेंट जोन्स को लेकर दिल्ली सरकार कहती रही है कोरोना को काबू में करने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, इसलिए यह संख्या बढ़ रही है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.