ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना का असर, नए साल पर खाली-खाली नजर आए मॉल

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 3:44 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (delhi corona news) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर डीडीएमए की गाइडलाइन (DDMA Guidelines) का सख्ती से पालन करने के साथ, पहले नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही मार्केट में दुकानों को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके कारण नए साल पर मॉल में दुकानें आधी खुली थी.

delhi news in hindi
नए साल पर दिल्ली में मॉल का हाल

नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना (delhi corona update news) के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सख्ती बरतते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं. डीडीएमए की गाइडलाइन ((DDMA Guidelines)) का सख्ती से पालन करने के साथ, पहले नाइट कर्फ्यू (night curfew in delhi) लगाया गया. उसके बाद मार्केट में दुकानों को ऑड-ईवन (odd-even) की तर्ज पर खोले जाने के निर्देश दिए गए. इस कारण दिल्ली के मार्केट सहित मॉल में भी दुकान उसी तर्ज पर खोली जा रही हैं.

यह तस्वीरें दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित पैसिफिक मॉल (Pacific Mall Tagore Garden) की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि ऑड-ईवन (odd-even) की वजह से यहां कई दुकानें बंद हैं और भीड़ भी पहले की तुलना में कम नजर आ रही है। हालांकि इस दौरान मॉल एडमिन और दुकानदार डीडीएमए की गाइडलाइंस को लेकर सतर्कता बरतते नजर आए.

नए साल पर दिल्ली में मॉल का हाल

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तीन दिन में बढ़े कोरोना के तीन गुना केस, केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार

पहले जहां आज न्यू ईयर (New Year 2022 in Delhi) के मौके पर मॉल में घूमने और खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रहती थी. वहां आज मॉल के अंदर खाली-खाली सा नजारा दिखा. एक तो कोरोना (delhi corona update) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से शायद लोगों में डर की भावना पैदा कर दी है. इसलिए कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं तो कुछ मॉल में आधी दुकानों के बंद होने की वजह से कहीं और जाना बेहतर समझा होगा.

ओमीक्रोन और दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस की वजह से कहीं न कहीं इस साल दिल्ली के लोगों और दुकानदारों की शुरुआत उतनी खुशनुमा नहीं हो पाई होगी, जितनी उन्होंने सोची होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.