ETV Bharat / city

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,534 मामले आए सामने, तीन की माैत

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:14 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,534 मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से तीन मरीजों की जान चली गई है.

delhi corona news
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,534 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 7.71 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की जान चली गई है. इससे पहले 17 जून को कोविड -19 के 1797 केस सामने आए थे. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,534 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 7.71 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब पांच हज़ार के पार हो गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,119 हो गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,229 हो गई है. 3,370 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 241 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 70 मरीज आईसीयू, 79 मरीज ऑक्सीजन और 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

delhi corona update
दिल्ली में कोरोना के नए मामले

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 1,797 सामने आए, संक्रमण दर 8 फीसदी के पार

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 19,889 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 13,973 आरटी पीसीआर और 5,916 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 229 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.