ETV Bharat / city

द्वारका में बढ़े कोरोना के मामले, फेडरेशन ने की मीटिंग

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:49 PM IST

दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों के बाद सरकार ने डीडीएमए की गाईडलाईन्स को सख्ती से लागू करने के साथ नाईट और वीकेंड कर्फ्यू, मार्केट में ऑड-इवन की तर्ज पर निश्चित समय तक दुकानों का खुलना आदि पाबंदियों को लगाया गया है।

dwarka news
द्वारका में कोरोना

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के द्वारका सोसायटियों में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसे लेकर एक तरफ जहां लोगों में डर बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बातों को ले कर क्या करें, क्या न करें वाली असमंजस में फंसे हुए हैं. बढ़ते कोरोना को लेकर नाईट और वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. इस दौरान किन सेवाओं पर छूट मिलेगी और किस पर प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना हुआ है.

इन्हीं सब सवालों को लेकर द्वारका फेडरेशन की पहल पर एसडीएम द्वारका ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जूम पर मीटिंग की. इसके माध्यम से उनके सवालों का जवाब देकर उनकी असमंजस की स्थिति को साफ करने की कोशिश की.

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक
फेडरेशन की अध्यक्षा सुधा सिन्हा ने बताया कि लोगों का प्रशासनिक अधिकारी से मीटिंग कराना जरूरी था. ताकि क्या न करें और क्या करें, इसकी स्थिति स्पष्ट हो सके. लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्या को सामने रखकर समाधान करने के लिए एसडीएम से बात की. कुछ जरूरी सुझाव भी लोगों ने दिए. एसडीएम ने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करते हुए परिवारों को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए. इससे कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड न हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो तभी घरों से निकलें.

ये भी पढ़ें : वीकेंड कर्फ्यू के दौरान चलती नजर आई गाड़ियां, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मेड की सेवाओं पर उन्होंने कहा कि ये आवश्यक सेवाओं में नहीं आता है. इसलिए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इन्हें छूट नहीं मिलेगी. इस दौरान उन्होंने इंगित करते हुए कहा कि सिर्फ उन्हीं मेड को छूट दी जाएगी, जो उनके लिए काम करती हैं, जो अपने कामों को करने में असमर्थ हैं. इसके लिए बाकायदा अधिकृत अधिकारियों द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार पास निर्गत किया जाएगा, जिसके बाद ही वो कर्फ्यू के दौरान आवागमन कर सकेंगी.

इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, गार्डनर जैसी सेवाएं एसेंशियल सर्विस में आती है इसलिए इन्हें आईडी कार्ड के साथ यूनिफॉर्म में आवागमन की छूट रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोसाइटी के अंदर रेजिडेंट्स वॉक करते समय उपयुक्त दूरी बनाए रखेंगे, साथ ही बाहर खेलने वाले बच्चों को भी उनके पेरेंट्स द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधित दिशानिर्देशों को देने की जरूरत पर जोर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.