ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना ने लगातार चौथे दिन तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 660 नए मामले

author img

By

Published : May 22, 2020, 2:19 PM IST

Corona cases increased in Delhi
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 5870 टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में कुल मिलाकर 160255 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कैट्स के कॉल सेंटर में 188 तथा दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबरों पर 952 कॉल रिसीव किए गए हैं. अभी के समय दिल्ली में कुल 79 कंटेनमेंट जोन हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है. लगातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 660 नए मामले सामने आए हैं. जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है और उसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमित का आंकड़ा 12319 हो चुका है.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े
अब तक हुई 208 मौतें

कोरोना के संक्रमण बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से हुई मौत के 14 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. हालांकि बीते दिन कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन यह वह मामले हैं जिनमें मौत पहले हो चुकी है, लेकिन अस्पतालों द्वारा सरकार को डेथ समरी नहीं दी गई थी. मौत के मामलों में इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के अब तक के आंकड़े को 208 पर पहुंचा दिया है.

660 new cases of corona were reported in Delhi in 24 hours in Delhi
दिल्ली में 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 660 नए मामले सामने आए

6214 एक्टिव केस

दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौतों के बीच बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 330 मरीज ठीक हुए हैं या दिल्ली से माइग्रेट हो गए हैं. कुल मिलाकर अब तक दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 5897 मरीज ठीक हो चुके हैं. अगर कोरोना से ठीक हुए लोगों और इस से हुई मौतों के आंकड़े हटा दे तो अभी दिल्ली में 6214 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.