ETV Bharat / city

हत्या से दहल रही दिल्ली, क्या पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में हो रही फेल?

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:35 PM IST

जरायम की दुनिया में कदम रखने वाले दिल्ली के बदमाशों को पुलिस के इकबाल का रत्ती भर डर नहीं है. अपराध को पेशा बना चुके बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आलम ये है कि ख्याला की जनता ख़ौफ़ज़दा है. सुनिए क्या कह रहे हैं ख्याला के लोग.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : राजधानी के वेस्ट जिले के ख्याला में बढ़ते अपराध से कई कॉलोनी के लोग बेहद भयभीत हैं. सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. एक दिन पहले महज छोटी सी बात पर हत्या के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं. लोग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है की रात की बात तो दूर है. यहां दिन में भी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. यहां लोग अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.

तिलक नगर और ख्याला थाना क्षेत्र में हत्या जैसी संगीन वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह कि महज छोटी-छोटी बातों पर हत्याएं हो रही हैं. तिलक नगर में जहां सिगरेट पीने की बात पर एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं एक दिन पहले ख्याला में नाबालिग दोस्त ने अपने बालिग दोस्त को पहले थप्पड़ मारा जब थप्पड़ से तसल्ली नहीं मिली तो चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

दिल्ली क्राइम अपडेट

इलाके में बढ़ रहा दिनों दिन अपराध

लोगों का कहना है कि इस इलाके में अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे की बात तो छोड़ दीजिए, दिनदहाड़े राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग हो रही है. जब कोई इस बात का विरोध करता है उस पर सरेआम चाकू से हमला कर दिया जाता है. लोगों ने ये भी बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद पुलिस वारदात का संज्ञान लेती है.

ईटीवी भारत की टीम के सामने एक ऐसी बुजुर्ग महिला आई, जिसके बेटे के साथ महज 15 दिन पहले ही मोबाइल लूटपाट के दौरान चाकू से हमला किया गया था. बेटे का इलाज चल रहा है. वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. यहां ऐसे भी लोग मिले, जो डर के मारे कैमरे के सामने नहीं आए, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ये आरोप जरूर लगाए कि इस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: दिल्ली के ख्याला में चाकू मारकर नाबालिग लड़के की हत्या

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.