ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर असर, मुनिरका में रुके हुए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ शुरू

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:35 PM IST

मुनिरका में रुके हुए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है. बता दें कि रुके काम को लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और दोबारा से इसका निर्माण का काम शुरू हो गया है.

Construction of the foot over bridge started in Munirka
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ शुरू

नई दिल्ली: मुनिरका में रुके हुए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला. बता दें कि ईटीवी भारत ने फुट ओवर ब्रिज के रूके हुए काम को लेकर कवरेज की, जिसके बाद खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. इस खबर के बाद प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए फुट ओवर ब्रिज के काम को शुरू करवा दिया.

खबर का दिखा असर
लॉकडाउन से पहले इस फुट ओवर ब्रिज का काम लम्बे समय से मांग के बाद स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस के प्रयास से शुरू हुआ था लेकिन लॉकडाउन में बन्द हो गया था, अनलॉक के समय में हर निर्माण का काम शुरू हो गया था, लेकिन इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ, स्थानीय लोगों की दिक्क्तों को देखते हुए ईटीवी भारत ने इस खबर को 23 जुलाई को खबर दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और दोबारा से इसका निर्माण का काम शुरू हो गया है.

फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ शुरू

क्यों महत्वपूर्ण है ये फुट ओवर ब्रिज
मुनिरका में निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के पास प्रसिद्ध बाबा गंगनाथ मन्दिर है. जहां रोजाना दूर दूर से सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं. मुनिरका से वसन्त विहार पैदल जाने वालों के लिए व्यस्त सड़क पार करना खतरे से खाली नहीं रहता है. कई बार बड़े हादसे भी हुए. इसके बन जाने से इस समस्या से निजात मिलेगी. वहीं ये ब्रिज मुनिरका गांव को वसन्त विहार डीडीए पार्क को सीधा जोड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.