ETV Bharat / city

दिल्ली कैंट: मेहराम नगर के सर्वोदय विद्यालय में स्विमिंग पूल और नए कमरों का निर्माण

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:27 PM IST

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के मेहरम नगर में दिल्ली सरकार द्वारा राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में 58 नए कमरे बनाने के लिए दूसरी बिल्डिंग और बच्चों के लिए स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जा रहा है.

Construction of swimming pool and new rooms at Sarvodaya Vidyalaya at Mehram Nagar
मेहराम नगर के सर्वोदय विद्यालय में स्विमिंग पूल

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के मेहरम नगर में दिल्ली सरकार द्वारा राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में 58 नए कमरे बनाने के लिए दूसरी बिल्डिंग और बच्चों के लिए स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जा रहा है.

मेहराम नगर के सर्वोदय विद्यालय में स्विमिंग पूल
इस बारे में दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष सोनू प्रजापति ने बताया कि विद्यालय की दूसरीं बिल्डिंग का निर्माण विधायक वीरेंद्र सिंह कादयान द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से कराया जा रहा है. इस विद्यालय में पहले 90 कमरे थे, जिसे बढ़ाकर अब 148 कमरे बनवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इस स्कूल में बच्चों को सुविधा देने के लिए सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक बेंच, स्विमिंग पूल, प्लेग्राउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे कि दिल्ली के सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों को टक्कर दे सके.


बजट का 1/4 हिस्सा शिक्षा के लिए लगाती है दिल्ली सरकार

वहीं आम आदमी पार्टी से लोकसभा के यूथ विंग के संगठन मंत्री अंकित भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा को बेहतर बनाना ही दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा शिक्षा के लिए लगाती. उनके अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के बच्चों को पहले बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद स्कूलों की इमारतों और उसमें सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

अभिभावक सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं बच्चे

दिल्ली सरकार का ऐसा मानना है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. जिसे देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.