ETV Bharat / city

ओखला रोड पर नाली बनवाने का काम शुरू, आने जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:28 AM IST

ओखला ईएसआई रोड पर नाली बनवाने का कार्य शुरू हो गया है. इसमें करीब 10-15 मजदूर काम कर रहे हैं. अब लोगों को इन सभी परेशानियों से निजात मिलेगी.

Construction of drain  started on Okhla road delhi
ओखला रोड पर नाली बनवाने का काम शुरू, आने जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली: ओखला ईएसआई रोड पर नाली बनवाने का कार्य शुरू हो गया है. इसमें करीब 10-15 मजदूर काम कर रहे हैं. यह कार्य लॉकडाउन के बाद से ही शुरू हो गया था और यह नाली कालकाजी फ्लाईओवर से लेकर ईएसआई ओखला फेस वन तक बनाई जा रही है.

नाली बनवाने का काम शुरू

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के समय पानी सड़क पर भर जाता था और पूरी सड़क जाम हो जाती थी. इस परेशानी का सामना लोग कई सालों से कर रहे थे, लेकिन अब लोग संतुष्ट है और प्रशासन के इस कार्य से खुश हैं.

ये भी पढ़ें: NDMC स्कूलों में में शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए इनोवेटिव स्कीम्स की पहल

लोगों का कहना है कि ईएसआई अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती थी और कई बार शिकायत करने के बाद नाली बनवाने का कार्य शुरू हुआ है. ईएसआई अस्पताल के पास एक गोल चक्कर है, वहां भी बारिश के बाद पानी भर जाता था और कई रोड गोल चक्कर के दायरों आने वाली सभी रोड ब्लॉक हो जाती थी, लेकिन अब लोगों को इन सब से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.