ETV Bharat / city

शुरू हुआ टूटे हुए सीवर का निर्माण कार्य, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:18 AM IST

डीडीए के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर सभी तरह के कार्य को रोक दिया गया था. जिसके चलते सीवर का भी निर्माण कार्य रोक दिया गया था. लेकिन अब अनलॉक होने के बाद से इसका निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है.

Construction of broken  Sewer started in Dwarka
Construction of broken Sewer started in Dwarka

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद द्वारका सेक्टर 11 स्थित टूटे हुए सीवर का निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसे देखकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि यह सीवर द्वारका सेक्टर 11 स्थित मुख्य सड़क के बगल में ही था, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि लॉकडाउन लगने से पहले डीडीए द्वारा इसे बनवाने के लिए निर्माण कार्य शुरू ही किया गया था लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से इसका कार्य रोक दिया गया.

सीवर का निर्माण कार्य शुरू
लोगों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहरयह सीवर काफी बड़ा है और इसके आकर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना गहरा हो सकता है. रात के समय यहां से गुजरने वाले लोगों में हमेशा इस बात का डर बना रहता था कोई किभी भी हादसे का शिकार ना हो जाए. लेकिन इसके बनने से अब लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.


1 दिन पहले शुरू हो गया था निर्माण कार्य

वहां काम कर रहे मजदूर ने बताया कि उन्होंने आज से ही यहां आना शुरु किया है. लेकिन इसके निर्माण का कार्य 1दिन पहले से ही शुरू कर दिया गया था.

वहीं डीडीए के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर सभी तरह के कार्य को रोक दिया गया था. जिसके चलते इसका भी निर्माण कार्य रोक दिया गया था. लेकिन अब अनलॉक होने के बाद से इसका निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है और यह बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.