कॉन्स्टेबल ने महिला पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:54 PM IST

constable fired at the woman
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू ()

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक फ्लैट में फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार शाम शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने फ्लैट में रहने वाली महिला पर गोली चलाई, हालांकि महिला इस फायरिंग में बाल बाल बच गई.

नई दिल्ली: दिल्ली के शकरपुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कॉस्टेबल ने एक महिला पर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कांस्टेबल मौके से फरार है. सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फरार कॉन्स्टेबल की तलाश की जा रही है.

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू

DCP प्रियंका कश्यप ने बताया कि घटना रविवार शाम 6 बजे की है. शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव ने फायरिंग की. इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. राजीव कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार फर्श बाजार थाना से पहले शकरपुर थाना में तैनात था और जिस महिला पर उसने फायरिंग की उस महिला के यहां आरोपी का आना-जाना था.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी कांस्टेबल ने गोली क्यों चलाई, इसकी सही जानकारी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही लग पाएगी.

इसे भी पढ़ें: देखिए राजधानी की क्राइम कुंडली, सनसनी से लेकर पुलिस की सफलता तक

इसे भी पढ़ें: वेस्ट जिले में पुलिस ने की जन सुनवाई, सुलझाए इतने मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.