ETV Bharat / city

दलितों के मुद्दों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, जंतर-मंतर तक जाने की कोशिश

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 6:28 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलितों के मुद्दों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. अलग-अलग राज्यों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

Congress workers protested against the issues of Dalits at Jantar Mantar
हल्ला बोल प्रदर्शन

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ दलितों, बढ़ती महंगाई और महिलाओं के साथ रेप, छेड़छाड़ और हत्या जैसे मामलों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया, जिसमें पंजाब हरियाणा, तेलंगाना समेत अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता सेंट्रल दिल्ली पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन करने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें वहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी.


कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन के लिए 5 रायसीना रोड पर ही मंच लगाकर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़े-बड़े बैनर पोस्टर भी लगाए गए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी नजर आए. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, दलितों के साथ अत्याचार, महिलाओं के साथ बलात्कार हत्या जैसे मामलों को लेकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन सब के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलितों के मुद्दों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया
हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आए दिन दलित महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म हत्या जैसे मामलों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं कि इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगाया जाए. ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, क्योंकि मोदी सरकार के नेतृत्व में न तो किसान सुरक्षित है, न मजदूर और न ही महिलाएं.

ये भी पढ़ें-अब दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल और उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त का टि्वटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि किसान, दलितों, महिलाओं, आदिवासी गरीब लोगों के साथ बढ़ते अपराध को लेकर संसद में भी कांग्रेस सांसदों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता. कोई भी सांसद इस तरीके के मुद्दे उठाता है तो सरकार उन्हें बोलने नहीं देती, उन्हें बर्खास्त कर देती है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी और उसके पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

वहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जा रहे हैं. उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. यह सरासर संविधान का उल्लंघन है, जिसका हम विरोध करते हैं. इसीलिए आज हम यहां हल्ला बोल प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-संसद में विपक्ष की उपेक्षा, लोकतंत्र के लिए खतरा बनती जा रही मोदी सरकार : कांग्रेस

Last Updated : Aug 12, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.