ETV Bharat / city

'ऑक्सीजन बैंक खोलने की योजना पर काम करें अरविंद केजरीवाल'

author img

By

Published : May 6, 2021, 10:46 AM IST

Updated : May 6, 2021, 10:55 AM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से परेशान मरीज घरों में इलाज करा रहे. इन मरीजों को केजरीवाल सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

delhi congress slams delhi govt over mismanagement
ऑक्सीजन बैंक स्थापित करे दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे हजारों कोविड मरीजों की दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से परेशान मरीज घरों में इलाज करा रहे. इन मरीजों को केजरीवाल सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. दिल्ली में लगभग 50 हजार मरीज सरकार के हिसाब से घर में रहकर इलाज करवा रहे. लाखों ठीक हुए है, जबकि कुछ लोग अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें : DMA ने माना कोविड से निपटने के लिए सरकार तैयार नहीं, लोगों को लूटा जा रहा

'ऑक्सीजन बैंक स्थापित करे दिल्ली सरकार'

चौधरी अनिल कुमार ने उपयोग नहीं हो रहे ऑक्सीजन सिलिंडर को ऑक्सीजन बैंक में जमा करने कि अपील करते हुए कहा कि इनमें से अधिकांश मरीजों ने खुद से ही ऑक्सीजन सिलिंडर का व्यवस्था किया था. ऐसे में जब अधिकांश लोग अपना ऑक्सीजन दूसरे मरीजों की मदद के लिए देना चाह रहे, ऐसे में वो भी शामिल है. जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जमा किए. उन्होंने केजरीवाल सरकार से ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि जिन्होंने एडवांस में इकठ्ठा किये है उन्हें बैंक से जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जाए. यह जन सहयोग से उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

ये भी पढ़ें : 'डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटने वालों पर की जाए कार्रवाई'

बताए जा रहे महंगे पैकेज


चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से दिशा निर्देश नहीं मिलने के कारण जहां पैसे वाले निजी रूप से होम केयर की सुविधा का तलाश कर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं गरीब भगवान भरोसे है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होम केयर के नाम पर लूट मची है. उन्होंने कहा कि गरीब मरीज ऑक्सीजन की सिलिंडर के लिए मारे फिर रहे हैं. वहीं ब्लैक से उपलब्ध होने पर मंहगी कीमत पर मिलने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.