ETV Bharat / city

नशाखोरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:07 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर निगम पार्षद अमरलता व दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए सिग्नेचर अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत कॉलोनियों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया.

Delhi Congress against drug abuse in Delhi
दिल्ली में नशाखोरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर निगम पार्षद अमरलता और दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सिग्नेचर अभियान चलाया गया. तिमारपुर वार्ड की निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने हर तरह की नशाखोरी के खिलाफ जैसे अवैध शराब, जुआ, चरस और गांजा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कॉलोनियों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. पुलिस और दूसरी एजेंसियों से भी मदद मांग रही हैं.

ये भी पढ़ें: नरेला मंडी में खुलेगा एफसीआई का काउंटर, किसानों को नहीं काटने होंगे चक्कर : गोपाल राय

दिल्ली में नशाखोरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरूदिल्ली में कांग्रेस के नेताओं द्वारा बढ़ती नशाखोरी पर लोगों को नशा छोड़कर रोजगार की दिशा में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी संदर्भ में आज दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर भी एक सिग्नेचर अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, जिला अध्यक्ष व निगम पार्षद अमरलता सांगवान की अगवाई में यहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

कांग्रेस नेता कप्तान सिंह सांगवान भी इस मुहिम में शामिल हुए जो शुरुआत से इस मुहिम में योगदान कर रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान आज शनिवार शाम दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नशे के खिलाफ मुहिम में रुचि दिखाई और सिग्नेचर किए. साथ ही इस अभीयान के तहत लोगों से नशे के खिलाफ अभियान में जुड़ने की अपील की गई ताकी दिल्ली को नशे से मुक्त बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.